बिहार में अपनी खोई जमीन हासिल करने की पुरजोर कोशिश में लगे लालू प्रसाद ने मंडल की राजनीति को जिंदा करने के लिए आरक्षण के मुद्दे को उठाते हुए अति पिछड़ी जातियों (ईबीसी) के लिए सरकारी ठेके में 60 फीसदी आरक्षण दिए जाने की मांग की है.
लालू यादव ने कहा, 'हम सरकारी कामों के ठेके और निविदा में ईबीसी के लिए 60 फीसदी आरक्षण की मांग करते हैं. इस मामले में वे काफी पीछे हैं. राजद प्रदर्शन करेगा और सुनिश्चित करेगा कि उनका हक मिले. गौरतलब है कि शनिवार को राजद अध्यक्ष ने नीतीश के साथ मिलकर मंडल की राजनीति को जिंदा करने की बात कही थी.
राजद के 18वें स्थापना दिवस पर लालू राज्य की राजधानी से करीब 52 किलोमीटर दूर वैशाली में आयोजित दो दिवसीय समारोह के समापन के अवसर पर बोल रहे थे. लालू ने शनिवार की ही तरह मंडल मुद्दा उठाया. जिस मुद्दे पर वह 1990 में सत्ता में आए थे.