scorecardresearch
 

लालू बोले- कांग्रेस के नसबंदी जैसा होगा मोदी के नोटबंदी का हाल

लालू ने कहा, 'नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानी को खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने 50 दिन का वक्त मांगा था. इसमें 40 दिन गुजर चुके हैं. कालाधन वापस नहीं आया. नोटबंदी का फैसला फेल हो चुका है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी की घोषणा के तकरीबन डेढ़ महीने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को पार्टी के सांसदों और विधायकों की अहम बैठक बुलाई. बैठक में लालू नोटबंदी पर चर्चा की. लालू ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में नोटबंदी को नाकाम बताया है. उन्होंने कहा, 'नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आएगा. नोटबंदी का वही हाल होगा जो कांग्रेस के नसबंदी का हुआ था.' आरजेडी सुप्रीमो ने नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन की बात भी कही है.

लालू ने कहा, 'नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानी को खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने 50 दिन का वक्त मांगा था. इसमें 40 दिन गुजर चुके हैं. कालाधन वापस नहीं आया. नोटबंदी का फैसला फेल हो चुका है. मैंने आज अर्थशास्त्रियों को बुलाया है, उनके साथ नोटबंदी के फायदे और नुकसान पर चर्चा करूंगा. अब जेडीयू और आरजेडी नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन करेगी.'

Advertisement

बैठक में इन लोगों ने लिया हिस्सा
लालू के उपमुख्यमंत्री बेटे तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री बेटे तेज प्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया.

नीतीश ने किया नोटबंदी का समर्थन
गौरतलब यह भी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोट बंदी के फैसले के समर्थन में खड़े हो गए हैं. वहीं, लालू यादव और उनकी पार्टी इसके विरोध में हैं. नोटबंदी पर विरोधी दलों के 28 नवंबर को बुलाए गए भारत बंद का भी जनता दल यूनाइटेड ने बहिष्कार किया था, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने इसका समर्थन किया.

Advertisement
Advertisement