प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी की घोषणा के तकरीबन डेढ़ महीने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को पार्टी के सांसदों और विधायकों की अहम बैठक बुलाई. बैठक में लालू नोटबंदी पर चर्चा की. लालू ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में नोटबंदी को नाकाम बताया है. उन्होंने कहा, 'नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आएगा. नोटबंदी का वही हाल होगा जो कांग्रेस के नसबंदी का हुआ था.' आरजेडी सुप्रीमो ने नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन की बात भी कही है.
लालू ने कहा, 'नोटबंदी के बाद लोगों को हो रही परेशानी को खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने 50 दिन का वक्त मांगा था. इसमें 40 दिन गुजर चुके हैं. कालाधन वापस नहीं आया. नोटबंदी का फैसला फेल हो चुका है. मैंने आज अर्थशास्त्रियों को बुलाया है, उनके साथ नोटबंदी के फायदे और नुकसान पर चर्चा करूंगा. अब जेडीयू और आरजेडी नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन करेगी.'
बैठक में इन लोगों ने लिया हिस्सा
लालू के उपमुख्यमंत्री बेटे तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री बेटे तेज प्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया.
Notebandi ka wahi haal hoga jo Congress ka nasbandi ka hua: Lalu Prasad Yadav, RJD Chief #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) December 17, 2016
नीतीश ने किया नोटबंदी का समर्थन
गौरतलब यह भी है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोट बंदी के फैसले के समर्थन में खड़े हो गए हैं. वहीं, लालू यादव और उनकी पार्टी इसके विरोध में हैं. नोटबंदी पर विरोधी दलों के 28 नवंबर को बुलाए गए भारत बंद का भी जनता दल यूनाइटेड ने बहिष्कार किया था, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने इसका समर्थन किया.