ऐसा लगता है मानो नोटबंदी के बाद राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसकी ताजा मिसाल रविवार को मिली जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन के मौके पर ट्विटर के जरिए बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की.
प्रधानमंत्री मोदी ने नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई क्या दी लालू यादव खफा हो गए. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बधाई संदेश को नोटबंदी से जोड़ दिया. लालू ने प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठा दिया कि आखिर नोटबंदी के बाद जो 105 लोगों की बैंक और एटीएम से बाहर लाइनों में खड़े होने से मौत हुई हैं, मोदी इन लोगों के परिवार वालों के लिए कोई शोक संदेश क्यों नहीं देते?
लालू ने ट्वीट किया, कृपया उन 105 लोगों के परिवार वालों के लिए कोई शोक संदेश दीजिए जिनकी मौत नोटबंदी की वजह से हुई है.
Plz afford to say few words of condolence to families of 105ppl who died due to ill preparations of #DeMonetisation.U kw why & hw they died? https://t.co/B8hWSgRMKK
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 25, 2016
प्रधानमंत्री मोदी पर लालू क्या बिफरे की उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी मोदी पर हमला बोल दिया. उन्होंने मोदी के बधाई संदेश को बीजेपी के उन नेताओं से जोड़ दिया जो लगातार तथाकथित देशद्रोहियों को पाकिस्तान जाने की नसीहत देते हैं. मीसा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि भक्तों (मोदी समर्थक) ने सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान के साथ समान व्यवहार रखने की अनुमति दी है और बाकी देशद्रोहियों को वहां जाने का फरमान मिला है.
मीसा ने ट्वीट किया, भक्तों से सिर्फ इन्हें ही पाकिस्तानियों के साथ समान व्यवहार और शिष्टाचार के अनुमति है बाकी देशद्रोहियों को मिला है वहां जाने का फरमान.
भक्तों से सिर्फ़ इन्हें ही पाकिस्तानियों के साथ सामान्य व्यवहार व शिष्टाचार की अनुमति है, बाकि देशद्रोहियों को मिला है वहाँ जाने का फरमान! https://t.co/1FPE6ud8De
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) December 25, 2016