scorecardresearch
 

छिप नहीं रही लालू की खुशी, मांगा नीतीश से इस्‍तीफा

बिहार में महाराजगंज उपचुनाव में राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) उम्‍मीदवार की जीत से पार्टी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव फूले नहीं समा रहे. लालू की खुशी छुपाए नहीं छुप रही और इसी खुशी में वो अपने घोर विरोधी मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.

Advertisement
X
lalu prasad yadav
lalu prasad yadav

बिहार में महाराजगंज उपचुनाव में राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) उम्‍मीदवार की जीत से पार्टी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव फूले नहीं समा रहे. लालू की खुशी छुपाए नहीं छुप रही और इसी खुशी में वो अपने घोर विरोधी मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.

Advertisement

लालू ने गुरुवार को कहा कि बिहार के लोगों ने नीतीश सरकार को नकार दिया है, इसलिए मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. लालू ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजद के लोग इतराएंगे नहीं तो क्या करेंगे.

उन्होंने अपने खास अंदाज में कहा कि महाराजगंज उपचुनाव में जब नीतीश प्रचार करने गए थे तो हाथ घूमा-घूमाकर कहे थे कि अगर वे उनकी सरकार के कार्य से खुश हैं तो वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में मतदान करें. लोगों ने उनके खिलाफ मतदान किया, अब तो उनको पता चल गया है. उन्होंने कहा कि इसलिए उन्हें अब अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. नीतीश को अब कोई जवाब नहीं सूझ रहा है, तो इतराने की बात कर रहे हैं. नाच न आवे तो आंगन टेढ़ा.

Advertisement

इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को राजद को नसीहत देते हुए कहा कि एक सीट जीतकर कुछ लोग इतरा रहे हैं. इससे उनके स्वभाव का पता चल जाता है. अधजल गगरी छलकत जाए.

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राजद के लोगों को जितना इतराना है इतरा लें. अब इस पर क्या कहिएगा. उन्होंने कहा कि हमलोगों को कई बड़ी जीत हासिल हुई है परंतु हमलोगों ने ऐसा तो कुछ नहीं किया. यह उनके स्वभाव को बताता है. नीतीश ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस उपचुनाव में उनकी पार्टी को ज्यादा मत मिले हैं. हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की थी और सहयोगी पार्टी के लोगों ने भी काफी मेहनत की है. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन मजबूत है.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को महाराजगंज उपचुनाव में राजद की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा था कि नीतीश के पतन की शुरुआत हो गई है. उन्होंने कहा था कि सभी जाति-धर्म के लोगों ने प्रभुनाथ को वोट देकर नीतीश की पीठ पर हथौड़ा चला दिया है. गौरतलब है कि महाराजगंज उपचुनाव में राजद ने जदयू के प्रत्याशी और राज्य के शिक्षा मंत्री पी़ क़े शाही को 1.37 लाख से ज्यादा मतों से हराया है.

Advertisement
Advertisement