scorecardresearch
 

लालू का परिवार इस बार नहीं मनाएगा छठ पर्व, बेटों की शादी के बाद छठ करेंगी राबड़ी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार छठ पर्व का त्योहार नहीं मनाएंगी. आमतौर पर हर साल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी अपने पटना स्थित निवास 10 सर्कुलर रोड में छठ पूजा मनाती हैं.

Advertisement
X
लालू के आवास पर इस बार छठ पूजा नहीं
लालू के आवास पर इस बार छठ पूजा नहीं

Advertisement

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार छठ पर्व का त्योहार नहीं मनाएंगी. आमतौर पर हर साल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी अपने पटना स्थित निवास 10 सर्कुलर रोड में छठ पूजा मनाती हैं, जिसमें लालू का पूरा परिवार शरीक होता है. इस बार राबड़ी देवी ने अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से छठ का पर्व नहीं मनाने का फैसला किया है. राबड़ी देवी के आवास पर छठ के मौके पर रौनक अब उनके दोनों बेटों की शादियों के बाद ही दिखाई देगी. राबड़ी देवी ने कहा कि दोनों बेटों की शादी के बाद ही वो छठ पर्व करेंगी.

सोमवार को जब कुछ मीडिया कर्मियों ने राबड़ी देवी से सवाल किया कि अब उनके दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव राजनीति में अपना पैर जमा चुके हैं और दोनों बिहार सरकार में मंत्री भी है फिर फिर भी राबड़ी देवी आखिर क्यों छठ पर्व नहीं मना रही हैं तो इस पर राबड़ी देवी ने कहा कि वह छठ अब तब मनाएंगी जब उनके दोनों बेटों की शादी हो जाएगी. राबड़ी ने कहा, 'मेरी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए इस साल छठ का व्रत नहीं रखूंगी और हमारे यहां छठ पर्व भी नहीं मनाया जाएगा. अगर पटना में रही तो किसी के यहां इस पर में शामिल जरूर होंगे',

Advertisement

गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के आवास पर लोक आस्था का महापर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता रहा है. यही नहीं, लालू और राबड़ी के घर छठ पर्व की चर्चा न केवल बिहार में बल्कि पूरे देश में होती आई है. वहीं राबड़ी देवी का बड़ा बेटा तेज प्रताप यादव बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं, वहीं छोटा बेटा तेजस्वी बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं. हाल के दिनों में तेजस्वी यादव ने खुद इस बात को कुबूल किया है कि उन्हें पिछले 1 साल में तकरीबन 44000 लड़कियों ने उनसे शादी करने के लिए दिलचस्पी दिखाई है.

यहां यह बात जानना जरूरी है कि तेजस्वी यादव जो पथ निर्माण मंत्री हैं कुछ महीने पहले उन्होंने एक whatsapp नंबर जारी कर लोगों से अपील की बिहार में खराब सड़कों की जानकारी इस नंबर पर मुहैया करवाई जाए ताकि बिहार सरकार उन सड़कों को फिर से बनाएं. लेकिन हुआ यह कि इस नंबर पर तेजस्वी यादव को लड़कियों ने शादी का प्रस्ताव भेजना शुरू कर दिया.

Advertisement
Advertisement