scorecardresearch
 

बलात्कार मामले में फांसी की सजा हो: लालू

नयी दिल्ली में बीते 16 दिसंबर को चलती बस में पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में जनता के आक्रोश के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

नयी दिल्ली में बीते 16 दिसंबर को चलती बस में पैरा मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में जनता के आक्रोश के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

Advertisement

दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना के बारे में प्रतिक्रिया पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि इस प्रकार के जघन्य कांड के लिए घटना के दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

यूपीए-1 के दौरान रेल मंत्री रह चुके लालू ने कहा कि संसद में बलात्कार की सजा के संबंध में कानून पर विचार को होगा तो उनकी पार्टी इस प्रकार का जघन्य अपराध करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करेगी.
राजद के लोकसभा में चार और राज्यसभा में दो सदस्य हैं.

लालू ने सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में लोगों के आक्रोश का जायज बताया. इस घटना के बाद पीडिता मौत से जूझ रही है.

बिहार में नीतीश सरकार के कथित कुशासन के विरोध में परिवर्तन यात्रा पर निकले लालू ने कहा, ‘सात वर्ष की जेल की सजा काफी नहीं है. इस प्रकार के कुकृत्य के लिए कठोर सजा होनी चाहिए. वर्तमान कानून में परिवर्तन करने की दरकार है.’

Advertisement

राजद नेता ने कहा कि बिहार और कर्नाटक जैसे राज्यों में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर कठोर कानून बनाकर दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement