scorecardresearch
 

महादलितों को ठग रहे हैं नीतीश कुमार: लालू

बिहार में नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कभी किचन गार्डन तो कभी रेडियो के नाम पर राज्य सरकार महादलितों को ठग रही है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

बिहार में नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कभी किचन गार्डन तो कभी रेडियो के नाम पर राज्य सरकार महादलितों को ठग रही है.

Advertisement

मौजूदा राजग सरकार की कथित नाकामियों को उजागर करने के लिए ‘परिवर्तन यात्रा’ पर निकले लालू प्रसाद ने एक सभा में कहा, ‘नीतीश कुमार ने महादलितों को बांटने का काम किया है. किचन गार्डन योजना के नाम पर गमले में महादलितों के लिए सब्जियां उगाने की बात कर ठगा गया. रेडियो वितरण योजना में भी धांधली की जा रही है. दिल्ली के चांदनी चौक से 150 रुपए में खरीदकर उसे ब्रांडेड बताया जा रहा है. इसके लिए 3,000 रुपए का बिल पास कराया जा रहा है. महादलितों को बांटे गये रेडियो बज नहीं रहे हैं.’

सभा में उपस्थित लोगों के साथ संवाद कायम करने के लिए राजद सुप्रीमो ने सभा मंच पर एक महादलित बालक को रेडियो के साथ बुलाकर उससे पूछा कि उसका रेडियो बजता है या नहीं. बालक ने नकारात्मक जवाब दिया.

Advertisement

राजद नेता ने अपने संबोधन के दौरान लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य सरकार पर आक्रमण किया. लालू ने पंचायत प्रतिनिधियों, अनुबंधित शिक्षकों, राज्य में अपराध और कानून व्यवस्था की समस्या का मुद्दा प्रमुखता से उठाया.

Advertisement
Advertisement