बिहार में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी दलों की बयानबाजी का दौर जारी है. बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. हिंदी अखबार 'दैनिक जागरण' के मुताबिक अश्विनी चौबे ने दावा किया है कि लालू यादव के एक महिला से संबंध थे और उनके पास इसके पुख्ता सबूत हैं.
अखबार के मुताबिक, चौबे ने यह भी कहा कि लालू यादव जेपी आंदोलन के दौरान 'घर के भेदी' थे. उन्होंने कांग्रेस और सीआईडी के साथ मिलकर आंदोलन से जुड़े कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कराया था.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहार में आरजेडी और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का सुपड़ा साफ कर दिया. इसके बाद 20 साल की दुश्मनी को भुलाकर नीतीश और लालू साथ आ गए. जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी का महागठबंधन बना. तीनों पार्टी मिलकर इस बार चुनाव लड़ रही है.
महागठबंधन के ऐलान के बाद लालू और नीतीश लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं. अश्विनी चौबे का ताजा बयान इसी सियासी बयानबाजी का हिस्सा है. अब देखना होगा कि चौबे के इस बयान पर लालू क्या जवाब देते हैं.