scorecardresearch
 

RJD सुप्रीमो लालू बोले- बापू हम शर्मिंदा हैं, आपके कातिल अब भी जिंदा हैं

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने PM नरेंद्र मोदी की महात्मा गांधी से तुलना किए जाने पर तंज किया है. बीजेपी के होर्डिंग में मोदी की तुलना गांधीजी से किए जाने पर लालू ने कहा, 'बापू हम शर्मिंदा हैं, आपके कातिल अब भी जिंदा हैं.'

Advertisement
X
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने PM नरेंद्र मोदी की महात्मा गांधी से तुलना किए जाने पर तंज किया है. बीजेपी के होर्डिंग में मोदी की तुलना गांधीजी से किए जाने पर लालू ने कहा, 'बापू हम शर्मिंदा हैं, आपके कातिल अब भी जिंदा हैं.'

Advertisement

लालू प्रसाद इन दिनों बिहार में लगातार धुआंधार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.


अपने ख‍िलाफ BJP अध्यक्ष अमित शाह की 'चारा चोर' वाली टिप्पणी पर लालू ने फिर पटलवार किया. लालू ने कहा, 'ये अमित शाह डाकू है. गुजरात में सोहराबुद्दीन कांड में इसे तडीपार किया गया था. अब यह बिहार में आकर आग लगाना चाहता है.'

विजय गोयल ने लगवाया है पोस्टर
दरअसल बीजेपी सांसद विजय गोयल ने दिल्ली में पोस्टर लगाकर PM मोदी की तुलना महात्मा गांधी से की है. उन्होंने मोदी को गांधी की तरह ही 'साबरमती का संत' करार दिया है. गोयल ने PM मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर नया पोस्टर लगवाया. इसमें लिखा है, 'दे दी दुनिया में पहचान नई, ऊंचा किया भाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल...'

Advertisement

अमित शाह पर पलटवार जारी
जहां तक अमित शाह की बात है, उन पर RJD का पलटवार लगातार जारी है. बीते दिन लालू प्रसाद ने उन्हें 'नरभक्षी' करार दिया, तो पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने उन्हें 'जल्लाद' बताया था.

Advertisement
Advertisement