RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने PM नरेंद्र मोदी की महात्मा गांधी से तुलना किए जाने पर तंज किया है. बीजेपी के होर्डिंग में मोदी की तुलना गांधीजी से किए जाने पर लालू ने कहा, 'बापू हम शर्मिंदा हैं, आपके कातिल अब भी जिंदा हैं.'
लालू प्रसाद इन दिनों बिहार में लगातार धुआंधार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.
Bapu hum sharminda hain aapke qaatil ab bhi zinda hain-Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/oySAm5VpSk
— ANI (@ANI_news) October 2, 2015
विजय गोयल ने लगवाया है पोस्टर
दरअसल बीजेपी सांसद विजय गोयल ने दिल्ली में पोस्टर लगाकर PM मोदी की तुलना महात्मा गांधी से की है. उन्होंने मोदी को गांधी की तरह ही 'साबरमती का संत' करार दिया है. गोयल ने PM मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर नया पोस्टर लगवाया. इसमें लिखा है, 'दे दी दुनिया में पहचान नई, ऊंचा किया भाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल...'
अमित शाह पर पलटवार जारी
जहां तक अमित शाह की बात है, उन पर RJD का पलटवार लगातार जारी है. बीते दिन लालू प्रसाद ने उन्हें 'नरभक्षी' करार दिया, तो पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने उन्हें 'जल्लाद' बताया था.