scorecardresearch
 

बिहार : लालू का किडनी ट्रांसप्लांट 5 दिसंबर को सिंगापुर में होगा, बड़ी बेटी देंगी ऑर्गन

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में 5 दिसंबर को होगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने चुनावी रैली के दौरान कहा कि पिता को मेरी बड़ी बहन रोहिणी अपनी किडनी दान करेंगी. जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद के किडनी ट्रांसप्लांट से पहले जरूरी मेडिकल जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

Advertisement
X
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि 5 दिसंबर को उनके पिता लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन होगा. पिता को मेरी बड़ी बहन रोहिणी अपनी किडनी दान कर रही है. इससे पहले वे 3 दिसंबर को सिंगापुर जाएंगे. वे पिता के ऑपरेशन के दौरान वहां मौजूद रहेंगे. ये बातें उन्होंने कुर्हनी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बताईं.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी सरकार 20 लाख सरकारी नौकरी देगी. साथ ही बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के वादे को पूरा करेगी.

उनके नेतृत्व वाले स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही एक लाख पचास हजार से अधिक सरकारी रिक्तियां भरी जाएंगी. पिछले चुनावों में मैंने 10 लाख सरकारी नौकरियों देने का वादा किया था. 

असदुद्दीन ओवैसी पर साधा निशाना

रैली को संबोधित करने के दौरान तेजस्वी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर उपचुनावों में उम्मीदवार खड़ा करने के लिए जमकर निशाना साधा. उन्हें भाजपा की बी टीम होने का आरोप लगाया.

तेजस्वी ने आगे कहा कि असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद और तेलंगाना में चुनाव क्यों नहीं लड़ते? वह बिहार में चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? मैं कुर्हनी के मतदाताओं से विभाजित नहीं होने की अपील करता हूं.

Advertisement

गिरिराज सिंह ने किया पलटवार

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ओवैसी पर तेजस्वी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी केवल जिन्ना की बी टीम हैं. ये बातें गिरिराज सिंह ने कुर्हनी में होने वाले उपचुनाव के चुनावी रैली में कही हैं.

Advertisement
Advertisement