बिहार में लालू यादव और नीतिश कुमार के गंठबंधन पर केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने निशाना साधा है. पासवान ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद की आरजेडी, नीतीश कुमार की जेडीयू और कांग्रेस के बीच हुआ महागठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा.
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख ने कहा, 'लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और कांग्रेस के बीच का यह महागठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा और 2015 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही टूट जाएगा. चुनाव से पहले उनमें सीट बंटवारे को लेकर लड़ाई होगी जिसके कारण वे अलग हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन उनकी पार्टी के लिए कोई समस्या पैदा नहीं करेगा साथ ही
उन्होंने बिहार में एलजेपी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मतभेदों की खबरों को खारिज
किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बीजेपी के साथ लड़ेगी और
जीत हासिल करेगी.
-इनपुट IANS से