scorecardresearch
 

सृजन घोटोले पर नीतीश इस्तीफा दें: लालू प्रसाद यादव

बिहार के भागलपुर जिले में हुए सृजन घोटाले में मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए आज लालू प्रसाद ने उनसे इस्तीफे की मांग की है. लालू प्रसाद ने कहा कि इस घोटाले में हजारों करोड़ की लूट हुई है. उन्होंने इस मामले की जांच में देरी की बात कही है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

Advertisement

बिहार के भागलपुर जिले में हुए सृजन घोटाले में मुख्यमंत्री नितीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए आज लालू प्रसाद ने उनसे इस्तीफे की मांग की है. लालू प्रसाद ने कहा कि इस घोटाले में हजारों करोड़ की लूट हुई है. उन्होंने इस मामले की जांच में देरी की बात कही है. वे कहते हैं कि यह मामला जुलाई में ही सामने आ गया था, लेकिन जांच के आदेश में देरी की गई. इस वजह से इस घोटाले में शामिल घोटालेबाजों को फरार होने का मौका मिल गया.

सुप्रीम कोर्ट करे मॉनिटरिंग

लालू प्रसाद ने इस मामले को हाई प्रोफाइल बताते हुए मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की मॉनिटरिंग करे. उन्होंने मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का स्वागत करते हुए कहा कि सीबीआई जल्द से जल्द मामले की तहकीकात शुरू करे. इस लूट में शामिल सभी चेहरों को बेनकाब करे. उन्होंने सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी प्रिया को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की.

Advertisement

सीबीआई कोर्ट से विवाद पर हाई कोर्ट में सुनवाई

आज चारा घोटाले की सुनवाई कर रहे स्पेशल सीबीआई कोर्ट को बदलने को लेकर झारखण्ड हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई.  इस मामले में लालू के वकील ने हाई कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि सीबीआई कोर्ट के जज का व्यवहार उनके मुवक्किल के प्रति ठीक नहीं है. ऐसे में लगता है कि उन्हें न्याय नहीं मिलेगा. इस पर सीबीआई की ओर से हाई कोर्ट को बताया गया कि लालू यादव द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. वे  इससे पहले भी ऐसे आरोप लगा चुके हैं. इस पर हाई कोर्ट ने सीबीआई जज से 29 जुलाई, 3 अगस्त और 10 अगस्त को सीबीआई कोर्ट में हुए सुनवाई की पूरी रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी.

 

Advertisement
Advertisement