scorecardresearch
 

बीजेपी से डिवोर्स होने के बाद 'पागल' हो गया है 'घटिया' नीतीश, बिहार RJD में फूट पर बोले लालू

लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में मची उथल-पुथल से राजद मुखिया लालू प्रसाद बौखला गए हैं. राजद के 13 विधायकों के पार्टी से टूटने से बौखलाए लालू ने आज जमकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर तो निशाना साधा ही, पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा. कभी साथ-साथ सियासत का ककहरा सीखने वाले लालू ने नीतीश को घटिया तक करार दिया. लालू ने कहा कि बीजेपी से तलाक होने के बाद नीतीश कुमार बौखला गए हैं और उनके विधायकों को तोड़ने में जुटे हैं.

Advertisement
X
लालू यादव
लालू यादव

लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में मची उथल-पुथल से राजद मुखिया लालू प्रसाद बौखला गए हैं. राजद के 13 विधायकों के पार्टी से टूटने से बौखलाए लालू ने आज जमकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर तो निशाना साधा ही, पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा. कभी साथ-साथ सियासत का ककहरा सीखने वाले लालू ने नीतीश को घटिया तक करार दिया. लालू ने कहा कि बीजेपी से तलाक होने के बाद नीतीश कुमार बौखला गए हैं और उनके विधायकों को तोड़ने में जुटे हैं.

Advertisement

लालू ने पत्रकारों से कहा, 'मीडिया को हम बता ही रहे थे कि तब तक बिहार में 13 एमएलए पार्टी का नाम लेकर चले गए. नीतीश कुमार घटिया स्कैंडलस मास्टर है. माइनॉरिटी में चला गया है. बीजेपी से डिवोर्स के बाद पागल हो गया है. हर एमएलए-नेताओं पर डोरा डालता है. किसी को ये विभाग किसी को वो विभाग. हमने सुना कि प्रलोभन देकर ऐसा किया जा रहा है.'

लालू ने स्‍पीकर पर भी पक्षपात के आरोप लगाए. उन्‍होंने कहा, 'यहां का स्पीकर है. 13 एमएलए का ग्रुप बना दिया. कैसे बना दिया. सारा डिटेल मैं आपको दे रहा हूं. सब लोग आ रहे हैं मीटिंग में. पूरा आगे का राय करके. दिन भर का कार्यक्रम रहेगा. नीतीश का भारी षड्यंत्र. जैसे अमेरिका में वाटरगेट हुआ था, उसी तरह तरह का कांड है. ये आदमी जमीन में दब गया है. भाजपा से मिल गया है. हमारा एमएलए इंटेक्ट है. अभी सब टीवी पर दिखेगा, जहां आ रहा है.' पत्रकारों से बातचीत से पहले लालू कुछ मीडियावालों पर भी भड़क उठे और उन्‍हें वहां से जाने तक को कह दिया.

Advertisement

लालू की पत्‍नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर राजद विधायकों की बैठक होने वाली है. राजद का दावा है कि बैठक में पार्टी के सभी विधायक मौजूद होंगे.

राबड़ी ने कबूल किया कि उनकी पार्टी टूट गई है लेकिन उम्‍मीद जताई कि दो और विधायक पार्टी में लौट सकते हैं. राबड़ी ने भी इस फूट के लिए नीतीश को जिम्‍मेदार ठहराया. उन्‍होंने कहा, 'नीतीश का असली चेहरा सामने आ गया है. लेकिन जनता उन्‍हें सबक सिखाएगी.' पूर्व सीएम ने कहा कि स्‍पीकर ने गलत और गैरकानूनी काम किया है. उन्‍होंने कहा कि पार्टी इस मसले को उचित फोरम पर और जनता के सामने रखेगी.

लालू के हमले का जवाब देते हुए नीतीश ने बस इतना ही कहा, 'जो खुद दूसरों की पार्टी तोड़ते हैं, वो ही दूसरों पर ऐसा आरोप लगाते हैं.'

Advertisement
Advertisement