राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया और कहा, 'प्रधानमंत्री वह मदारी हैं जो भगवान को भी मूर्ख बना सकते हैं.'
मोदी का काम लोगों को मूर्ख बनाना: लालू
वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में लालू ने PM मोदी द्वारा बिहार के लिए घोषित विशेष पैकेज का मजाक उड़ाया और कहा, 'मोदी की केवल एक खूबी है, लोगों को मूर्ख बनाना. वह हर किसी को मूर्ख बना सकते हैं. वहां भगवान को भी मूर्ख बना सकते हैं.'
मोदी बजट के बाद भूल जाएंगे विशेष पैकेज: लालू
लालू ने कहा कि मोदी ने बिहार को 15 महीने तक याद नहीं किया, लेकिन जैसे ही राज्य में विधानसभा चुनाव करीब आए, उन्होंने राजनीतिक फायद लेने के उद्देश्य से बिहार के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान कर दिया. आरजेडी सुप्रीमो ने यह भी कहा कि मोदी अगले तीन महीने तक इस विशेष पैकेज के बारे में बात करेंगे रहेंगे. फरवरी में आम बजट तैयार होने दीजिए, उनके सारे दावे हवा में काफूर हो जाएंगे.