राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की 15 मई को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाली 'परिवर्तन रैली' के लिए 13 विशेष रेलगाड़ियां चलेंगी. दियारा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 60 नौकाएं सुरक्षित कर ली गई हैं.
आरजेडी के एक नेता ने बताया कि पार्टी के सांसदों-विधायकों ने विभिन्न क्षेत्रों से अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को रैली में लाने के लिए 13 रेलगाड़ियां बुक करवाई हैं. ये सभी रैली स्पेशल रेलगाड़ियां होंगी.
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, पूर्व-मध्य रेलवे से 8, पूर्व रेलवे से 2 और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से 3 रेलगाड़ियां कुछ समय के अंतराल पर नियत रेलवे स्टेशनों के लिए चलेंगी. पूर्व-मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रेल प्रशासन ने पटना जंक्शन पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं.
सामान्य यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए पटना जंक्शन पर विशेष अधिकारियों एवं पुलिस बलों की तैनाती की गई है. सामान्य दिनों में चलने वाली रेलगाड़ियां यथावत चलती रहेंगी.
उधर, युवा आरजेडी के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार ने कहा कि दियारा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में 60 नौकाएं बुक की गई हैं. रैली में भाग लेने वाले लोग 14 मई की रात से ही पटना पहुंचने लगेंगे. उनके रहने के लिए पटना में राजद विधायकों एवं नेताओं के आवासों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर व्यवस्था की गई है.