scorecardresearch
 

BJP का आरोप, लालू अपने कालेधन को बचाने के लिए कर रहे हैं नोटबंदी का विरोध

बीजेपी नेता सुशील कुमार ने कहा कि लालू नोटबंदी के बाद डरे हुए हैं कि आखिर उनके द्वारा कमाई गई बेनामी संपत्ति का क्या होगा जो उन्होंने अपने 15 साल के शासन में अर्जित किया है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता सुशील कुमार
बीजेपी नेता सुशील कुमार

Advertisement

क्या राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नोटबंदी को लेकर कड़ा विरोध अपने द्वारा अर्जित किए काले धन को बचाने की कोशिश है? बीजेपी की मानें तो लालू का नोटबंदी को लेकर विरोध इसी वजह से है.

बीजेपी का मानना है कि जब से 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया है तब से लालू प्रसाद यादव डरे हुए हैं कि आखिर उनके द्वारा चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला और दवा घोटाला में कमाए गए काले धन का क्या होगा? बीजेपी नेता सुशील कुमार ने कहा कि लालू नोटबंदी के बाद डरे हुए हैं कि आखिर उनके द्वारा कमाई गई बेनामी संपत्ति का क्या होगा जो उन्होंने अपने 15 साल के शासन में अर्जित किया है.

गौरतलब है कि लालू यादव ने नोटबंदी का कड़ा विरोध किया है और इसे लेकर आने वाले दिनों में अपनी पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन का ब्लूप्रिंट तैयार कर दिया है. कार्यक्रम के मुताबिक 28 दिसंबर को आरजेडी कार्यकर्ता तमाम जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे. अगले साल की शुरुआत में नोटबंदी को लेकर लालू एक विशाल रैली का भी आयोजन करेंगे जिसमें लालू देश के तमाम राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेताओं को आमंत्रित करेंगे.

Advertisement

लालू यादव ने कहा, हम चाहते हैं कि नोटबंदी का विरोध करने के लिए सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दल एक साथ एक मंच पर आए. नोटबंदी की वजह से आम आदमी को काफी तकलीफ हो रही है.

लालू पीएम मोदी का विरोध करने के लिए भले ही एक्शन प्लान तैयार कर रहे हों लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी का मानना है कि लालू अपनी विश्वसनीयता पूरे तरीके से खो चुके हैं और इसीलिए कोई अब उन पर विश्वास नहीं करता है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू की हिम्मत नहीं है कि वह नोटबंदी का विरोध करने के लिए रैली करें और इसीलिए वह अब धरना देने पर उतर आए हैं. जब से लालू प्रसाद को चारा घोटाले में दोषी करार दिया गया है तब से वह अपनी विश्वसनीयता हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement