scorecardresearch
 

सुरक्षा घटाने पर बोले लालू- मेरी हत्या करने की साजिश, तेज प्रताप की धमकी को बताया पितृमोह!

सुरक्षा घटाए जाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनके खिलाफ साजिश रच रही है. लालू ने बेटे तेज प्रताप यादव के पीएम मोदी पर दिए बयान को गलत बताते हुए कहा कि यह एक बेटे का गुस्सा है, जिसके पिता की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे बेटे के बयान का समर्थन नहीं करते हैं. मेरी सुरक्षा बिहार की जनता करेगी.

Advertisement
X
लालू यादव
लालू यादव

Advertisement

सुरक्षा घटाए जाने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनके खिलाफ साजिश रच रही है. लालू ने बेटे तेज प्रताप यादव के पीएम मोदी पर दिए बयान को गलत बताते हुए कहा कि यह एक बेटे का गुस्सा है, जिसके पिता की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि वे बेटे के बयान का समर्थन नहीं करते हैं. मेरी सुरक्षा बिहार की जनता करेगी.

तेज प्रताप के बयान का बचाव किया

तेज प्रताप के बयान पर लालू ने 'आजतक' से विशेष बातचीत में कहा कि उन्होंने बेटे तेज प्रताप को दोबारा ऐसे बयान देने से मना किया है. हालांकि उन्होंने बेटे के बचाव में ये तर्क भी दिया कि जिस बेटे को ये पता चलेगा कि उसके पिता की हत्या करने की साजिश रची जा रही है, तो वो गुस्से में असंसदीय भाषा बोलेगा. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे बयान का समर्थन नहीं करता हूं, लेकिन बेटे ने जो भी कहा वो एक बेटे का स्वाभाविक गुस्सा है.

Advertisement

मुझ पर कहीं भी हमला कराया जा सकता है

सुरक्षा जेड प्लस से जेड कैटेगरी की होने पर भड़के लालू यादव ने जमकर पीएम मोदी को कोसा. उन्होंने कहा कि मुझे कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी पीएम मोदी और नीतीश कुमार की होगी. मुझ पर कहीं भी हमला कराया जा सकता है. साजिश के तहत मेरी सुरक्षा घटाई गई है. पीएम मोदी और अमित शाह का अहंकार सभी देख रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर मुझे डराने की कोशिश की जा रही है. हम पर फर्जी केस दर्ज कर जेल भेजने की साजिश रची जा रही है. ये सब सिर्फ इसलिए किया जा रहा क्योंकि हम केंद्र के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.

पीएम नहीं चाहते कि मैं गुजरात जाऊं

लालू ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में मुझे Z+ सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. अब बीजेपी के छोटे नेता भी भारी सुरक्षा लिए घूम रहे हैं. मुझे लगता है कि पीएम मोदी नहीं चाहते कि मैं कहीं भी जाऊं. पीएम मुझे डराना चाहते हैं, लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं. मेरे गुजरात जाने के बारे में सुनकर मेरी सुरक्षा घटाई गई है.

ये है तेजप्रताप का विवादित बयान

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है. लालू यादव की सुरक्षा घटाए जाने पर उन्होंने पीएम मोदी को धमकी दे डाली है. तेज प्रताप ने कहा था कि 'हम लोगों का आए दिन कार्यक्रमों में आना-जाना होता है, लालू जी भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते ही रहते हैं, ऐसे में सुरक्षा वापस लेना हत्या कराने की साजिश है, हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, नरेंद्र मोदी जी की खाल उधड़वा देंगे'.

Advertisement

ट्वीट कर जताया था गुस्सा

इससे पहले तेज प्रताप ने लालू की सुरक्षा घटाए जाने के मुद्दे पर तेज प्रताप ने ट्वीट किया, 'आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के सुरक्षा के साथ खिलवाड़, केन्द्र की गन्दी राजनीति, उनकी हत्या कराने की साजिश, भगवान न करे लेकिन अगर आदरणीय लालू जी को एक खरोच भी आई तो इसके जिम्मेदार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार होंगे'. तेज प्रताप बीजेपी नेताओं में कड़ा हमला बोल रहे हैं.

सुशील मोदी को भी दी धमकी

तेज प्रताप यादव ने बुधवार को औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को धमकी दी थी. उन्होंने कहा था सुशील मोदी को उनके घर में घुसकर उनको मारेंगे. सुशील मोदी ने लालू परिवार को अपने बेटे के विवाह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. इसके बाद लालू ने मीडिया में यह बयान भी दिया था कि सुशील मोदी अपने बेटे की शादी निश्चिंत होकर करें, तेज प्रताप वहां कोई भी हंगामा नहीं करेंगे.

बीजेपी ने कहा- इनपुट के आधार पर हटाई सुरक्षा

लालू यादव की सुरक्षा घटाए जाने के मुद्दे पर बीजेपी नेता सुशील मोदी का कहना है कि इस फैसले का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि फैसला पूरी तरह गृह मंत्रालय की ओर से लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां जो रिपोर्ट मंत्रालय को देती हैं उसी के आधार पर सुरक्षा घटाने-बढ़ाने का फैसला लिया जाता है. बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने अपनी सुरक्षा घटाने के मुद्दे पर नाराजगी जताई है.

Advertisement

मांझी भी बीजेपी पर भड़के

पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाके में भी हम दौरा करते हैं और मेरी जान को खतरा रहता है. अगर मुझे कुछ हुआ तो केंद्र की बीजेपी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार जिम्मदार होगी. गृह मंत्रालय ने मांझी को मिली जेड प्लस सुरक्षा भी वापस ले ली है.

Advertisement
Advertisement