scorecardresearch
 

Exclusive: नीतीश को बीजेपी के साथ जाना था, तेजस्वी एक बहाना था: लालू प्रसाद

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच मैक्स फिक्स था. उन्होंने कहा कि नीतीश को असल में बीजेपी के साथ जाना था, तेजस्वी तो एक बहाना था.

Advertisement
X
लालू प्रसाद के साथ आजतक की खास बातचीत
लालू प्रसाद के साथ आजतक की खास बातचीत

Advertisement

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच मैक्स फिक्स था. उन्होंने कहा कि नीतीश को असल में बीजेपी के साथ जाना था, तेजस्वी तो एक बहाना था.

लालू प्रसाद ने कहा कि उन्होंने आंख मूंदकर नीतीश पर भरोसा किया, लेकिन उन्होंने धोखा दिया. उन्होंने कहा, 'हमसे लड़ाई थी तो बच्चों को क्यों ले आए. वे धोखेबाज हैं, कितनों को उन्होंने धोखा दिया. वोटर्स को धोखा दिया, जिस पार्टी के खिलाफ बिहार में जनादेश था, उसी पार्टी के साथ हो गए नीतीश. वे किसी के नहीं हो सकते.'

अगले सीएम तेजस्वी होंगे

लालु ने कहा कि बुधवार की घटना के बाद तेजस्वी नेता बनकर उभरे हैं. तेजस्वी एक परिपक्व नेता बन रहे हैं और इन सब घटनाओं से उन्हें सबक और अनुभव मिल रहा है. अगर विपक्ष में बैठे तो तेजस्वी विपक्ष के नेता होंगे. साल 2020 में आरजेडी सरकार बनाएगी और तेजस्वी सीएम होंगे. नीतीश तेजस्वी से डरे हुए हैं, इसलिए वह बीजेपी के साथ चले गए. तेजस्वी के खि‍लाफ लगाए गए सारे आरोप राजनीतिक साजिश के तहत हैं जो नीतीश और बीजेपी ने मिलकर किए हैं.'

Advertisement

आरजेडी को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए

लालू प्रसाद ने कहा कि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए राज्यपाल को उसे सरकार बनाने के लिए पहले बुलाना चाहिए. लालू प्रसाद ने कहा कि केसरीनाथ त्रिपाठी को नियम-संविधान के मुताबिक कमा करना चाहिए. नीतीश ने सभी एमएलए को बंद करके रखा है.

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार की घटना से राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन को कोई असर नहीं पड़ेगा और सभी पार्टियां अब और एकजुटता दिखाएंगी.

 

 

Advertisement
Advertisement