बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विरोधी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सीट बेल्ट बांधने की नसीहत दी है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव शुक्रवार रात को एक दुर्घटना में घायल हो गये थे. इस दौरान लालू यादव ने सीट बेल्ट नही बांधी थी.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद के सिर और चेहरे पर उस समय चोटें आई थीं जब उनकी कार का सामने का शीशा टूट गया और इसके टुकड़े उनके चेहरे और सिर में जा लगे. हादसा शुक्रवार देर रात उस समय हुआ जब लालू वैशाली जिला जा रहे थे.
सड़क हादसे में घायल होने के बाद लालू यादव को पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोन आया. शनिवार सुबह मोदी ने लालू यादव का हाल-चाल पूछा. हालांकि इस फोन पर सियासत गर्मा गई. लालू ने मोदी के फोन को राजनीतिक शिष्टाचार बताया.
वहीं सोमवार को मोदी के लालू से उनका हालचाल जाने को लेकर नीतीश कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नही दी.