scorecardresearch
 

मरीन ड्राइव घूमने पहुंचे लालू यादव, पुराने दोस्त के साथ उठाया कुल्फी का लुत्फ, बीजेपी ने साधा निशाना

स्वतंत्रता दिवस की शाम लालू प्रसाद यादव पटना के मरीन ड्राइव यानी जेपी गंगा पथ पहुंचे. इस दौरान गाड़ी में उनके साथ उनके पुराने मित्र और राजद के दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी भी मौजूद रहे. लालू यादव ने अपने दोस्त के साथ कुल्फी भी खाई.

Advertisement
X
Lalu Prasad Yadav
Lalu Prasad Yadav

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से पुराने अंदाज में दिखने लगे हैं. लालू के समर्थक उस वक्त हैरान रह गए जब लालू प्रसाद यादव पहले की तरह एक बार फिर से पटना की सड़कों पर घूमने निकल पड़े. स्वतंत्रता दिवस की शाम लालू प्रसाद यादव पटना के मरीन ड्राइव यानी जेपी गंगा पथ पहुंचे.

Advertisement

इस दौरान गाड़ी में उनके साथ उनके पुराने मित्र और राजद के दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी भी मौजूद रहे. दोनों मित्र पटना की नई नवेली सड़क मरीन ड्राइव पर करीब-करीब 25 मिनट तक घूमते नजर आए. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने मरीन ड्राइव पर कुल्फी का स्वाद भी चखा. सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव मरीन लाइव का जायजा लेने पहुंचे थे. 

 

शिवानंद तिवारी के साथ मरीन ड्राइव घूमने पहुंचे लालू यादव, बीजेपी बोली- चारा घोटाले में 

स्वतंत्रता दिवस की देर शाम लालू प्रसाद यादव पटना के मरीन ड्राइव पर अपने पुराने दोस्त शिवानंद तिवारी के साथ घूमने निकले थे. लालू यादव के मरीन ड्राइव दौरे पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा है कि लालू यादव कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने स्वास्थ लाभ के लिए जमानत ली थी, लेकिन अब वह राजनीतिक लाभ, पारिवारिक लाभ ले रहे हैं.  

Advertisement

लालू प्रसाद यादव कभी बैडमिंटन खेलते दिखते हैं तो कभी पिकनिक मनाते दिखते हैं, कभी मरीन ड्राइव पर कुल्फी खाने जाते हैं उनकी इस हरकत से साफ पता चलता है कि लालू प्रसाद यादव कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. 

बीजेपी नेता निखिल आनंद ने कहा कि शिवानंद तिवारी लालू यादव के साथ मरीन ड्राइव घूम रहे हैं. किसी जमाने में चारा घोटाला मामले में शिवानंद तिवारी ने ही ललन सिंह के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. आज वह लालू प्रसाद यादव के साथ गलबहिया कर रहे हैं और नीतीश कुमार को फिर से कैसे बाहर कर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाया जाए यह साजिश रच रहे हैं. 

हालांकि इन सबके बीच लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से लालू के मरीन ड्राइव जाने को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा, तो तेज प्रताप यादव पत्रकारों पर ही भड़क गए. उन्होंने कहा कि लालू जी मरीन ड्राइव जा रहे हैं तो आपको जलन क्यों होती है. लालू जी  कुल्फी खा रहे हैं तो उससे आपको जलन क्यों होती है. आप लोग मरीन ड्राइव नहीं जाते हैं आप लोग कुल्फी नहीं खाते हैं. 

बता दें कि बीते साल 2022 में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के पहले फेज का उद्घाटन किया था और बीते 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गंगा पथ के दूसरे फेज का उद्घाटन किया गया है. यह सड़क पटना के साथ-साथ बिहार के लोगों के लिए भी वरदान साबित हो रही है. दीघा पुल से पीएमसीएच और गायघाट जाना अब एकदम आसान हो गया है.

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement