scorecardresearch
 

रेलवे टेंडर स्कैम: लालू से 7 घंटे तक पूछताछ, बेटी मीसा भी थी साथ

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से रेलवे टेंडर मामले में शुक्रवार को सीबीआई ऑफिस में पूछताछ शुरू हो गई है. लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी हैं.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

Advertisement

सीबीआई ने 2006 में आईआरसीटीसी के दो होटलों की देखरेख का जिम्मा एक निजी कंपनी को सौंपे जाने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से गुरुवार करीब सात घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई सूत्रों के बताया कि लालू पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचे और उन्हें सीधे जांच दल के पास ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भी थीं जिन्हें एजेंसी मुख्यालय की लॉबी में इंतजार करने को कहा गया. सात घंटे की पूछताछ में लालू से अनुबंध, कंपनी के जमीन समझौते , प्रेम चंद गुप्ता से संबंध, लाभार्थी कंपनी के मालिकों से संबंध के बारे में प्रश्न पूछे गए.

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई पूछताछ सौहार्द पूर्ण थी. पूछताछ के बाद बाहर निकलने पर लालू ने कहा, 'सीबीआई अधिकारी सौहार्दपूर्ण थे लेकिन वे क्या कर सकते हैं? वे भारत सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं जो कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई कर रही है. मुझे सीबीआई से कोई शिकायत नहीं है लेकिन केन्द्र सरकार मुझे और मेरे परिवार को निशाना बना रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैंने रेलवे में छिटपुट चोरियां रोकीं, उसे सस्ता बनाया, राजस्व में बढ़ोतरी कराई और मुझ पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं. यह कुछ नहीं बस मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।. लालू के बेटे एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई के समक्ष कल पेश होना है.

उन्होंने कहा, 'मैंने सीबीआई से कहा कि मैं सहयोग करूंगा. मैंने वक्त नहीं मांगा वरना मुझ पर भागने का आरोप लगने लगता'. आरोप है कि लालू ने 2006 में रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के दो होटलों- बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी की देखरेख का जिम्मा एक निजी फर्म सुजाता होटल को सौंपा और बदले में एक बेनामी कंपनी के जरिए तीन एकड़ की महंगी जमीन के रूप में रिश्वत ली. सुजाता होटल का स्वामित्व विनय और विजय कोचर के पास है.

सीबीआई ने लालू प्रसाद से अब तक कई सवाल किए

- IRCTC और BNR होटलों वाली डील के पहले जो MoU साइन किया गया. उसकी कंडीशन्स क्या थी. क्या आपने इस मामले में विभाग के संबंधित अधिकारियों से पहले से सारी जानकारी ली थी?

- बीएनआर होटल्स की लीज देने पर लिए गए फैसले में आपका क्या रोल था?

Advertisement

- डिलाइट मार्केटिंग कंपनी में किस तरह का काम होता है. और आप कैसे इसे जानते हैं.

- विनय कोचर और विजय कोचर को आप कैसे जानते हैं? क्या कोचर बंधुओं से आपकी मुलाकात हुई है?

- आप सरला गुप्ता को कैसे और कब से जानते हैं?

- डिलाइट कंपनी द्वारा हुए 3 एकड़ की जमीन की जो डील हुई थी क्या इसकी जानकारी आपको है?

- 25 फरवरी 2005 को कोचर बंधुओं ने करीब 1.47 करोड़ रुपये की जमीन मामले में डील की थी क्या आपको इस मामले की जानकारी है?

- अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के प्रमोटर्स बिक्रमजीत सिंह को आप कैसे जानते हैं?

- डिलाइट कंपनी द्वारा हुए जमीन डील के बारे में आप क्या जानते हैं?

- साल 2005 के 2 फरवरी को जो कोचर बंधुओं द्वारा जो जमीन डिलाइट मार्केटिंग कंपनी को दिया गयी थी उसकी क्या वजह थी. क्या इस मामले में आपको व्यक्तिगत तौर पर जानकारी थी?

- इस मामले में आपके बेटे तेजस्वी यादव और आपकी पत्नी राबड़ी देवी को सम्पति दी गयी इस मामले की जानकारी आपको थी?

- क्या तेजस्वी और राबड़ी देवी की तमाम सम्पतियों का ब्यौरा आपके पास रहता है?

- लालू को उनके रेलमंत्री रहते हुये फाइनल की गई मीटिंग्स की फाइल्स और नोटिंग्स भी दिखाई गईं जिनके बारे में लालू का कहना था कि मुझे इतना याद नहीं है. कई साल हो गए जब मैं मंत्री था. मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया.

Advertisement

लालू को कराया गया लंच

बातचीत को बीच में रोक कर सीबीआई की टीम ने लालू यादव को लंच के लिए खाना मंगा के दिया.

राबड़ी ने बुलाई पार्टी बैठक

लालू की पेशी से एक दिन पहले पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर पार्टी विधान मंडल की बैठक बुलाई थी. जिसमें पार्टी के कई विधायकों, विधान पार्षदों समेत जिला अध्यक्षों को बुलाया गया था. सूत्रों के मुताबिक, विधान मंडल की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि पार्टी किस तरीके से संकट के दौर से गुजर रही है और ऐसे में भविष्य को लेकर पार्टी की रणनीति क्या हो?

जानकार सूत्रों के मुताबिक बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि अगर रेलवे टेंडर घोटाले में सीबीआई की पूछताछ के बाद लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को गिरफ्तार कर लिया जाता है तो पार्टी इसका कैसा मुकाबला करेगी?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल रांची और पुरी के चाणक्य बीएनआर होटल जोकि रेलवे के हेरिटेज होटल थे. लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए इन होटलों को अपने करीबियों को लीज पर बेच डाला था. ये दोनों होटल अंग्रेजों के जमाने के थे इसीलिए इसका ऐतिहासिक महत्व था पर अब नहीं रहा क्योंकि इन होटल्स को पूरा रेनोवेटेड कर दिया गया है.

Advertisement

प्रसाद एवं उनके परिवार के खिलाफ एक हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति का मामला रांची और पुरी से जुड़ा हुआ है. लालू प्रसाद जब रेल मंत्री थे तब रेल मंत्रालय ने रांची एवं पुरी के ऐतिहासिक होटल बीएनआर को लीज पर देने का निर्णय लिया.

इस लीज के लिए रांची के कुछ होटल व्यवसाइयों के अलावा लालू प्रसाद के निकट के सहयोगी एवं झारखंड से राज्यसभा के सांसद प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी दोनों होटलों को लेने में सफल रहे और रांची के बीएनआर होटल को पटना के प्रसिद्ध होटल चाणक्य के संचालक हर्ष कोचर को 60 साल के लिए लीज पर मिल गया.

पहले तो लीज की अवधि 30 वर्ष रखी गयी, परन्तु बाद में इसकी अवधि बढ़ाकर साठ साल कर दी गई. आरोप है कि इन दोनों होटलों को लीज पर देने की जितनी कीमत राज्य सरकार को मिलनी चाहिए वह नहीं मिली. वैसे इस मामले में लालू प्रसाद का कहना है कि रेलवे ने नियम के तहत इन होटलों को लीज पर दिया था और इससे उनका कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement
Advertisement