scorecardresearch
 

लालू यादव अब दांत दर्द से परेशान, इलाज के बाद ये बोले रिम्स के डॉक्टर

15 फरवरी को  डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को विभिन्न धाराओं के तहत दोषी पाया गया है. फिलहाल रिम्स में भर्ती होने के बाद लालू ने दांत में दर्द की शिकायत की थी. उनके दांत की आरसीटी की जा रही है.

Advertisement
X
Lalu Yadav
Lalu Yadav
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दांतों के दर्द से परेशान लालू
  • हो चुकीं RCT की दो सिटिंग

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव को 15 फरवरी को डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में विभिन्न धाराओं के तहत दोषी पाया गया था. स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने सजायाफ्ता लालू यादव के पेटिशन को स्वीकार करते हुए उनके खराब स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उन्हें रिम्स में पेइंग वार्ड में रहने की इजाजत दी थी. रिम्स में भर्ती होने के बाद लालू ने दांत में दर्द की शिकायत की थी. 

Advertisement

रिम्स में चल रहा लालू के दांत का इलाज

उसके बाद से  रिम्स में डॉक्टरों की निगरानी में लालू प्रसाद के दांत का इलाज किया जा रहा है. आरसीटी के बाद रूटीन चेकअप के लिए लालू प्रसाद को रिम्स के डेंटल विभाग लाया गया. करीब आधे घंटे की जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा लालू प्रसाद को दांत दर्द से राहत है.

लालू प्रसाद के दांत में समस्या होने के कारण रिम्स के डेंटल विभाग के चिकित्सकों ने उनका रूट कैनाल ट्रीटमेंट (RCT) करने का निर्णय लिया था. जिसकी पहली सिटिंग 24 फरवरी को हुई थी. वहीं दूसरी सिटिंग के लिए उन्हें 28 फरवरी (सोमवार) को बुलाया गया था. आरसीटी होने के बाद लालू एक बार फिर शनिवार को डेंटल विभाग गए. जहां उनके दांत का चेकअप किया गया. 

कड़ी सुरक्षा के बीच लालू यादव डेंटल विभाग पहुंचे, जहां पर लगभग आधे घंटे तक डेंटल विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजय  शाही ने लालू यादव की दांतों का निरीक्षण किया. शाही ने बताया कि आरसीटी कराने के बाद रेगुलर रूटीन जांच के लिए उन्हें लाया गया था. उनकी दांतों की जांच की गई, फिलहाल उन्हें आराम है. आरसीटी किए गए दांत में कैप लगाने के लिए सोमवार को फिर से एक सिटिंग की जाएगी. उसके बाद फैसला लिया जाएगा कि आगे किस प्रकार का इलाज करना है. 

Live TV

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement