आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के मामले में क्या सजा होगी इस पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. लालू प्रसाद यादव पर 3 जनवरी को सजा का फैसला आना था इसलिए आरजेडी ने 6 जनवरी को आगे की रणनीति तय करने के लिए एक बड़ी बैठक बुलाई है. बैठक बुलाए जाने के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण ये था कि अगर लालू प्रसाद यादव को तीन साल से ज्यादा की सजा होती है तो पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी, किसके नेतृत्व में पार्टी को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके लिए प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा होगा, जिसमें पार्टी के 80 विधायक और सांसद भी शामिल होंगे.
अगर लालू प्रसाद यादव पर फैसला कल यानी 6 जनवरी को आता है तो उस समय पटना में राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा रहेगा. ये बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में होगी और माना जा रहा है कि इस बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का संदेश तेजस्वी यादव पढ़ कर सुनाएंगे. बैठक में आरजेडी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आस्था जताई जा सकती है. वैसे कल 6 और आरोपियों की सजा पर भी बहस होनी है ऐसे में शायद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर फैसला सोमवार तक न हो पाए.
पटना में राबड़ी देवी के आवास पर कल की बैठकों को लेकर पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी उपस्थित थे. बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि कल 11:00 बजे से राबड़ी देवी जी के आवास पर राष्ट्रीय जनता दल की अहम बैठक होगी जिसमें हमारे माननीय सांसद मौजूद होंगे और 4:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
यह राष्ट्रीय जनता दल का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह का कहना है कि हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है, लालू प्रसाद यादव को न्याय मिलेगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बैठक में सम्मिलित होंगे और हम लोगों का मार्गदर्शन करेंगे. उनका कहना है कि बैठक में विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी की अध्यक्षता में बैठक होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को हमने नेता मान लिया है और साल 2020 में सब कुछ उन्हीं के नेतृत्व में होगा.
जगदानंद सिंह का कहना है कि निश्चित तौर पर साल 2020 में राष्ट्रीय जनता दल अलायंस की ही सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव हमारे मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि माननीय न्यायधीश को यह बताना चाहिए कि कॉल किसने किया था, तब हम लोग कुछ बोल पाएंगे. जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि एक ही केस में अगर किसी को बेल मिलती है और किसी दूसरे को सजा तो ये सवाल पूछनें में गलत क्या है. जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि लालू जी के जेल जाने से हमारी पार्टी और मजबूत होगी, कमजोर नहीं. उन्होंने कहा कि अगर किसी की मंशा हमारी पार्टी को कमजोर करने की है तो उसकी यह मंशा पूरी नहीं होगी, यह केस साल 1996 से चल रहा है. हमरी पार्टी की विचारधारा कभी कमजोर नहीं होगी, हमारी पार्टी भगोड़ों की पार्टी नहीं है, हम सब एकजुट हैं. जगदानंद सिंह ने कहा की पक्ष और विपक्ष दोनों साल 2019 की तैयारी में हैं और हमारी पार्टी की जो विचार धारा वो कमजोर नहीं होगी.
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने 6 तारीख को हम लोगों ने मीटिंग बुलाई है. बिहार के तमाम प्रांत और प्रखंड के पदाधिकारी आ रहे हैं. आगे किस ढंग से क्या किया जाए उसी के बारे में चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि यह अजीब लग रहा है. पहले ऐसा नहीं होता था. जिस दिन की तारीख होती थी उसी दिन फैसला भी सुना दिया जाता था लेकिन अब एक नया सिलसिला शुरू हुआ है जिसमें अल्फाबेटिकल और क्या-क्या होता है.
बता दें कि 23 दिसंबर को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में दोषी करार दिया गया था. उसके बाद 3 जनवरी को उन पर सजा ऐलान होना था इसलिए आरजेडी ने 6 जनवरी को बैठक रखी थी ताकि तब तक लालू प्रसाद यादव पर फैसले का ऐलान हो जाए और उसके बाद पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और शायद ये भी आशंका जताई जा रही है कि कही ये फैसला सोमवार तक के लिए न टल जाये.