आखिरकार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को रांची की सीबीआई अदालत ने भ्रष्टाचार का दोषी करार दिया. फैसले के बाद अदालत ने उन्हें बिरसा मुंडा जेल भेज दिया. अब 3 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी.
सजा का ऐलान भले ही 3 अक्टूबर को होगा, लेकिन कानून के जानकारों की मानें तो आरजेडी सुप्रीमो को कम से कम 3 साल और ज्यादा से ज्यादा 7 साल की कैद हो सकती है.
तो क्या खत्म हो गया लालू का सियासी करियर? शायद हां, अगर लालू को 3 साल की सजा मिलती है तो दागी नेताओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक लालू यादव 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ने लायक नहीं रह जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट का फैसला कहता है कि 2 साल या उससे अधिक की सजा होने के बाद 6 साल तक चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं होगी.
तो क्या ये माना जाए कि लालू को सजा सियासत में शुद्धिकरण की शुरुआत है? क्या लालू को सजा से सियासत की तस्वीर बदलेगी? क्या लालू को सजा भारतीय राजनीति के कर्णधारों के लिए बड़ा संदेश है?
70 के दशक में 'भ्रष्टाचार मिटाएंगे, नया बिहार बनाएंगे' का नारा बुलंद करने वाले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार करने के मामले में ही दोषी करार दिए गए है. रांची की सीबीआई कोर्ट में जब लालू यादव सोमवार सुबह पहुंचे तो तभी उनके चेहरे पर तनाव था. उन्हें अंदेशा था कि अब वो वापस घर नहीं जा पाएंगे. इस वक्त तक उनके साथ ब्लैक कैट कमांडो थे.
कोर्ट में करीब डेढ घंटे तक मामले की सुनवाई हुई और अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया. जब लालू कोर्ट से बाहर आए तो चेहरे से नूर गायब था. बेटा तेजस्वी अपने पिता को संभाल रहा था. पत्रकार सवाल कर रहे थे लालू चुपचाप थे. जेड प्लस सुरक्षा हट चुकी थी. धीरे-धीरे वो अपनी एंबेसडर कार तक पहुंचे और कार में बैठकर चले गए. लालू कोर्ट से रवाना हुए, लेकिन समर्थक लगातार नारेबाजी करते रहे.
यहां से लालू को सीधे रांची के बिरसा मुंडा जेल ले जाया गया. जेल के गेट पर कोई समर्थक नहीं था. लालू पुलिसवालों से घिरे थे. अब लालू जेल में बंद हैं और उनके बेटे तेजस्वी समेत तमाम आरजेडी के नेता साजिश का आरोप लगा रहे हैं. तेजस्वी के मुताबिक, 'ये हमारे नेता के खिलाफ साजिश है. हम फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे. विरोधियों को चुनाव में जवाब देंगे, जनता की अदालत में जाएंगे.'
आरजेडी नेता जो भी दलील दें लेकिन वो जान चुके है कि अब लालू की राजनीति पर फुल स्टाप लग चुका है. अदालत ने चारा घोटाले में लालू के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा और जगदीश शर्मा को भी दोषी करार दिया है. अदालत ने लालू के साथ ही चारा घोटाले के सभी 44 आरोपियों को दोषी करार दिया है.
लालू समेत सभी दोषियों की सजा पर 3 अक्टूबर को फैसला होगा. अदालत वीडियो कांफ्रेस के जरिए ये फैसला सुनाएगी. इस मामले में लालू को 3 से 7 साल तक की सजा हो सकती है.