आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं. तेज प्रताप दूल्हे राजा 10 सर्कुलर रोड से बारात लेकर वेटनरी ग्राउंड पहुंचे जहां उन्होंने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. इस बारात में राजनीतिक जगत के कई दिग्गज भी शामिल हुए. शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने भी दिन में शिरकत की थी.
इस दौरान मंच का एक हिस्सा गिर गया और मंच पर ज्यादा लोगों के चढ़ जाने की वजह से मंच का हिस्सा टूटा. लालू को बचाने में एक सुरक्षा गार्ड जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया है. यह हादसा जयमाला के दौरान हुआ, जिसमें करीब 20-25 लोग मंच से नीचे गिर गए.
आजतक से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने तेज प्रताप और ऐश्वर्या को नए जीवन की शुरुआत करने को लेकर मुबारकबाद दी. दूसरी तरफ रामविलास पासवान ने भी वर और वधु को बधाई दी तथा लालू के बेटे की शादी में नीतीश कुमार के शिरकत करने पर प्रसन्नता जताई. पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू की बेटे की शादी में शामिल होकर अच्छी मिसाल पेश की है.
पासवान ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों को राजनीति से दूर रखना चाहिए और ऐसे में नीतीश कुमार का तेज प्रताप की शादी में शामिल होना एक बेहतरीन कदम है.
तेजप्रताप की शादी में तकरीबन 15000 लोगों के आने की संभावना थीं. हजारों की संख्या में आने वाले मेहमानों को तरह-तरह के व्यंजन परोसे गए, इसका भी खास इंतजाम किया गया. इस शादी को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.
शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में शिरकत करने और नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू के बेटे की शादी में शिरकत करने को लेकर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि वह डंके की चोट पर शादी में शिरकत करने के लिए आए हैं.
करीब 15000 मेहमान हुए शामिल
वेटरनरी कॉलेज मैदान में सुबह से ही तरह तरह के व्यंजन पकाए जा रहे थे. कॉलेज परिसर में खानपान की पूरी व्यवस्था आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने संभाल रखी थी. जानकारी के मुताबिक शादी में कई राज्यों के व्यंजन परोसे गए.
Bihar: Visuals outside RJD Chief Lalu Yadav's residence in Patna. His son Tej Pratap Yadav is tying knot with Aishwarya, daughter of RJD lawmaker Chandrika Prasad Rai, today. pic.twitter.com/6TFGdDlC9g
— ANI (@ANI) May 12, 2018
ऐसी थी व्यवस्था
वेटनरी कॉलेज मैदान में तीन प्रकार के मंच पर बनाए गए थे. एक मुख्य मंच बनाया गया था जहां पर तेज प्रताप और ऐश्वर्या का जय माल हुआ. मुख्य मंच के अलावा उसके दोनों तरफ छोटे मंच बनाए गए थे जहां एक तरफ हर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सुरक्षा के घेरे में बैठेंगे और दूसरी तरफ गाना बजाना का कार्यक्रम होगा.