scorecardresearch
 

बिहार पहुंच गया हूं, अब हम बढ़िया से नीतीश कुमार को टाई-अप कर दूंगा: लालू

चुनाव से ठीक पहले आरजेडी में उथल-पुथल के लिए पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को जिम्‍मेदार बताया है. लालू ने मंगलवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, 'बिहार में लोकतंत्र का गला घोंटने वाला नीतीश सरकार विधानसभा के अध्यक्ष को खिलौना के रूप में इस्तेमाल करके दूसरे दलों को तोड़ने का काम कर रहे हैं.'

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में जोड़-तोड़ की राजनीति और आरजेडी में उथल-पुथल के लिए इसके पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को जिम्‍मेदार बताया है. लालू ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, 'बिहार में लोकतंत्र का गला घोंटने वाला नीतीश सरकार विधानसभा के अध्यक्ष को खिलौना के रूप में इस्तेमाल करके राजद और दूसरे दलों को तोड़ने का काम कर रहे हैं.'

Advertisement

बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को अमेरिका में वाटरगेट कांड से जोड़ते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में स्पीकर सशरीर नहीं है, गायब हो गए हैं. उन्‍होंने कहा, 'सेक्रेटरी साहब को सशरीर अब्दुल बारी सिद्दीकी नेता का चिट्ठी गया. विधायकों का हस्तलिखित चिट्ठी दिया गया है. ये लड़ाई का शुरुआत हो गया है. अब हम दिल्‍ली से आ गए हैं. पहले हम बीमार थे. अब हम बढ़िया से नीतीश कुमार को टाइ-अप कर देंगे. इसका सरकार अल्पमत में है.'

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी से डिवोर्स के बाद नीतीश कुमार भाग गए, अब आरजेडी जाग गया है. लालू प्रसाद के साथ ही आरजेडी सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी नीतीश सरकार को ललकारते हुए कहा, 'जो रक्षक, वही भक्षक, अब यहां फरियाद नहीं होगी. अब जनता के बीच लड़ाई होगी. भीषण संग्राम होगा. देखें कौन बड़ा वीर बलिदानी है, किसकी धमनी में खून और किसकी धमनी में पानी है.'

Advertisement

गौरतलब है कि राजद के 13 विधायकों के पार्टी से टूटने से बौखलाए लालू ने इससे पूर्व पत्रकारों पर भी निशाना साधा. लालू ने पत्रकारों से कहा, 'मीडिया को हम बता ही रहे थे कि तब तक बिहार में 13 एमएलए पार्टी का नाम लेकर चले गए. नीतीश कुमार घटिया स्कैंडलस मास्टर है. माइनॉरिटी में चला गया है. बीजेपी से डिवोर्स के बाद पागल हो गया है. हर एमएलए-नेताओं पर डोरा डालता है. किसी को ये विभाग किसी को वो विभाग. हमने सुना कि प्रलोभन देकर ऐसा किया जा रहा है.'

Advertisement
Advertisement