आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के साथ आज भागलपुर में आयोजित रैली में भाग लेंगे. भागलपुर में आरजेडी ने सृजन घोटाले के खिलाफ रैली का आयोजन किया है. इसका नाम 'सृजन के दुर्जनों का विसर्जन' रैली है. इस साल अगस्त में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के इस घोटाले का पर्दाफाश किया था.
रेल से तय किया सफर
लालू अपने दोनों बेटों के साथ शनिवार को ही भागलपुर पहुंच गए. पटना से भागलपुर तक का सफर लालू रेल से तय किया. गौरतलब है कि लालू जब 2004 से 2009 के दौरान केंद्र में रेल मंत्री थे तो उस वक्त वह रेल में काफी सफर किया करते थे लेकिन उसके बाद उन्होंने रेलयात्रा लगभग छोड़ दी थी.
रैली का पहले ही किया गया था ऐलान
27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में जब आरजेडी की देश बचाओ भाजपा भगाओ रैली हुई थी तो उसी दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ऐलान कर दिया था कि वह बहुत जल्द भागलपुर में 'सृजन के दुर्जनों का विसर्जन' रैली करेंगे जिसके बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
सबौर ब्लॉक में सभा की नहीं मिली इजाजत
हालांकि, पिछले महीने भी सृजन के खिलाफ रैली करने के लिए तेजस्वी यादव भागलपुर पहुंचे थे लेकिन उस वक्त प्रशासन ने उन्हें रैली करने की इजाजत नहीं दी थी जिसके बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा था. 10 सितंबर को भी लालू और तेजस्वी भागलपुर के सबौर ब्लॉक में सभा करना चाहते थे. जहां पर सृजन NGO का मुख्यालय है, लेकिन विश्वविद्यालय के निदेशक ने उन्हें इस बात की इजाजत नहीं दी है. जिसके बाद अब लालू भागलपुर में ही जनसभा करेंगे.