scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: बेटा स्वास्थ्य मंत्री तो लालू के घर लग गई 3 सरकारी डॉक्टरों, दो नर्सों की ड्यूटी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विवाद में आ गए हैं. लालू पर सरकारी खर्च से इलाज कराने का आरोप लगा है. डॉक्टरों और नर्स की टीम ने लालू के घर पर रहकर उनका इलाज किया.

Advertisement
X
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विवाद में आ गए हैं. लालू पर सरकारी खर्च से इलाज कराने का आरोप लगा है. डॉक्टरों और नर्स की टीम ने लालू के घर पर रहकर उनका इलाज किया.

दरअसल, मई के आखिर में लालू यादव की तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद उनके इलाज के लिए इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) के तीन डॉक्टर और दो नर्स की टीम को लालू के इलाज के लिए भेजा गया.

डॉक्टरों की ये टीम 31 मई से 8 जून तक बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने ही डॉक्टरों को इसका आदेश दिया था.



आरोप है कि सरकारी खर्च पर इस तरीके से इलाज कराना गलत है. ऐसे में सरकारी आवास पर लालू के इलाज की खबर के बाद लालू परिवार एक बार फिर विवादों में आ गया है.
हालांकि, IGIMS के डॉक्टर पीके सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा कि लालू जी के नाम पर कोई डॉक्टर नहीं भेजा गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement