scorecardresearch
 

फिर निकला चारा घोटाले का जिन्न, 23 नवंबर पटना कोर्ट में आरजेडी सुप्रीमो लालू की पेशी

चारा घोटाले को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को 23 नवंबर को पेश होने को कहा है.

Advertisement
X
Lalu Prasad Yadav
Lalu Prasad Yadav
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चारा घोटाले में फिर बढ़ी लालू की मुसीबतें
  • 23 नवंबर को CBI अदालत में लालू की पेशी

चारा घोटाले को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. 23 नवंबर को सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में सशरीर प्रवेश होने का आदेश जारी किया है और इसी को लेकर आज लालू प्रसाद एक बार फिर से पटना आने वाले हैं.

Advertisement

चारा घोटाला के जिस मामले में लालू यादव की पेशी होनी है वह भागलपुर और बांका कोषागार से ₹46 लाख रुपए की अवैध निकासी का है. बता दें कि, बिहार उपचुनाव से पहले 24 अक्टूबर को लालू प्रसाद तकरीबन 3 साल के अंतराल के बाद पटना आए थे.

2 नवंबर को उपचुनाव में आरजेडी को मिली हार के बाद वह अगले ही दिन अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली वापस लौट गए थे. लालू प्रसाद को सीबीआई की विशेष अदालत न्यायधीश प्रजेश कुमार ने लालू समेत मामले से जुड़े 28 आरोपियों को सशरीर 23 नवंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

गौरतलब है, लालू के खिलाफ चारा घोटाले के कुल 6 मामले चल रहे हैं जिसमें से पांच मामले झारखंड की रांची विशेष सीबीआई अदालत में और एक मामला पटना सीबीआई कोर्ट में चल रहा है. लालू को रांची विशेष सीबीआई अदालत में 4 मामलों में कोर्ट ने दोषी करार दिया हुआ है और वह कुछ साल जेल की सजा भी काट चुके हैं. डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का मामला फिलहाल चल रहा है और 29 नवंबर को इस मामले में बहस होनी है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement