गुजरात में आखिरी चरण के लिए मतदान गुरुवार को होना है. पूरे राज्य में प्रचार का शोर अब थम चुका है. सबकी नजरें गुजरात चुनाव पर टिकी हुई हैं कि आखिर इस बार भाजपा अपना किला बचाने में सफल हो पाती है या नहीं. या फिर कांग्रेस गुजरात में 22 सालों के बाद एक बार फिर वापसी करेगी. इस चुनाव पर विपक्ष भी नजरे गड़ाए हुए है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी गुजरात चुनाव को लेकर बार-बार कमेंट कर रहे हैं.
कमल का फूल बनाविंग अप्रैल फूल
अब लालू यादव ने एक बार बीजेपी पर कमेंट किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि गुजरात चुनाव में बीजेपी को धूल चटाना चाहिए. लालू यादव ने ट्वीट किया, ''कमल का फूल ऑल्वेज़ बनाविंग अप्रैल फूल। रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल।'' दरअसल लालू जानते हैं कि अगर भाजपा गुजरात हार जाती है तो इसका सीधा असर न केवल दिल्ली की केंद्र सरकार में पड़ेगा. बल्कि पूरे देश में इसको लेकर भाजपा के खिलाफ एक माहौल बनेगा.
लालू ने कुछ दिन पहले आज तक से बातचीत में कहा था कि वह भले ही गुजरात चुनाव में प्रचार करने के लिए नहीं गए, लेकिन उनकी रोजाना पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत से बात होती है. वह गुजरात के राजनीतिक हवा के बारे में जानकारी लेते रहते हैं. ऐसे में आखिरी चरण के मतदान से पहले लालू यादव ने अनोखे अंदाज में भाजपा पर हमला किया है और गुजरात की जनता से अपील की है कि वह इन चुनाव में भाजपा को धूल चटाएं.
सी-प्लेन को लेकर भी कसा था तंज
इससे पहले लालू ने प्रधानमंत्री मोदी के सी-प्लेन यात्रा पर को लेकर भी चुटकी ली थी. लालू प्रसाद ने कहा था कि गुजरात में प्रधानमंत्री के पास जमीन नहीं बची है. लिहाजा वो पानी और आसमान में ही सैर कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ''जमीन नहीं रहती तो पानी और आसमां ही बचता ना!'' बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सी-प्लेन से उड़ान भरने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. गुजरात चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री ने साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन की यात्रा की, जहां पर उन्होंने अंबाजी मंदिर के दर्शन किए.