छठ पर्व के अवसर पर अपने पति की जुदाई में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी गममीन हैं. राबड़ी देवी ने मंगलवार को खुद कहा कि सूर्य उपासना के इस महापर्व पर उनकी (लालू) अनुपस्थिति उन्हें खलेगी.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनाई थी. इसके बाद से लालू प्रसाद रांची जेल में बंद हैं.
पटना के दस सकुर्लर रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर छठ पर्व की तैयारी की शुरुआत करते हुए राबड़ी ने कहा कि इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य तो मौजूद रहेंगे पर उनकी (लालू) अनुपस्थिति उन्हें खलेगी.
लालू की गैर-मौजूदगी में उनके मार्गदर्शन में आरजेडी का संचालन कर रही राबड़ी ने कहा कि वे (लालू) शारीरिक तौर पर मौजूद नहीं हैं, लेकिन वह हमारे दिलो-दिमाग में बसते हैं.
आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल यादव ने कहा कि आस्था के इस महापर्व के अवसर लालू जी की कमी तो निश्चित तौर पर महसूस होगी, लेकिन राबड़ी का इस पर्व की तैयारी को लेकर भार कम करने के लिए हम सभी मौजूद हैं.
राबड़ी अपने आवास के भीतर बनाए गए एक छोटे से तालाब में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया करती हैं और उनके छठ व्रत रखने पर लालू पूजा की सामग्री सहित अन्य प्रबंध किया करते थे.