आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सांसद बेटी मीसा भारती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का जश्न मनाने में इतनी मशरूफ है कश्मीर में हो रहे लगातार आतंकवादी हमलों से बेपरवाह नजर आ रही है.
मीसा भारती ने केंद्र सरकार पर हमला तब बोला जब शुक्रवार को ही आतंकवादियों ने श्रीनगर के जकुरा इलाके में सशस्त्र सीमा बल के काफिले पर हमला बोल दिया. इस आतंकवादी हमले में जहां एक जवान शहीद हो गया वही 8 जवान बुरी तरीके से घायल भी हो गए.
इस मुद्दे पर मीसा भारती ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ज्यादा मशरूफ सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता मनाने में है क्योंकि उन्हें लगता है कि आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिलेगा. सर्जिकल स्ट्राइक का चुनावी उत्सव मनाने में मोदी व पर्रिकर जी इतने मशगुल है कि दोनों देख नहीं पा रहे हैं कि जम्मू और कश्मीर में ताबड़तोड़ आतंकवादी हमले हो रहे हैं.