scorecardresearch
 

26 साल के हुए तेजस्वी, मिला 80 सीटों का तोहफा

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को शायद ही पहले कभी अपने जन्मदिन पर इतनी खुशी मिली होगी. सोमवार 9 नवंबर 2015 को तेजस्वी जहां 26 साल के हो गए, वहीं इससे एक दिन पहले ही विधानसभा में उनकी कुर्सी भी पक्की हो गई. इस दोहरी खुशी को आरजेडी प्रमुख के छोटे नवाब ने अपने अंदाज में कार्यकर्ताओं के साथ साझा भी किया.

Advertisement
X
मां राबड़ी देवी के हाथों मिठाई खाते तेजस्वी यादव
मां राबड़ी देवी के हाथों मिठाई खाते तेजस्वी यादव

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को शायद ही पहले कभी अपने जन्मदिन पर इतनी खुशी मिली होगी. सोमवार 9 नवंबर 2015 को तेजस्वी जहां 26 साल के हो गए, वहीं इससे एक दिन पहले ही विधानसभा में उनकी कुर्सी भी पक्की हो गई. इस दोहरी खुशी को आरजेडी प्रमुख के छोटे नवाब ने अपने अंदाज में कार्यकर्ताओं के साथ साझा भी किया.

Advertisement

बिहार के सियासी समर में महागठबंधन की जीत के सबसे बड़े सूरमा बनकर उभरे लालू प्रसाद की पार्टी को राज्य विधानसभा में 80 सीटें हासिल हुए हैं. रविवार को चुनाव नतीजों के बाद से ही उत्साहित तेजस्वी सोमवार को अपने जन्मदिन पर जब जगे तो बाहर कार्यकर्ताओं और उनके चाहने वालों की लंबी कतार थी. सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. मिठाई खि‍लाई और फूलों की माला भेंट की.

पढ़ें, तेजस्वी बोले- नरेंद्र मोदी का फ्यूचर क्या है

'विकास है हमारी प्राथि‍मकता'
तेजस्वी कहते हैं, 'यह दोहरी खुशी का मौका है. पार्टी की जीत और मेरा जन्मदिन. इसलिए उत्साह और आनंद भी दोगुना है.' तेजस्वी ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का मिठाई खि‍लाकर धन्यवाद किया.' अपने जन्मदिन पर तेजस्वी ने आगे कहा, 'हमारी प्राथमिकता विकास है. बिहार का विकास. हम बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएंगे ताकि राज्य एक मॉडल बन सके.'

Advertisement

तस्वीरों में देखें, चुनाव नतीजों पर किसने क्या कहा

तीन नंबरी से टॉप पर
बिहार की राजनीति में आरजेडी के पुनर्जन्म के साथ ही लालू प्रसाद के दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी ने राघोपुर और महुआ विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में पिछली बार लालू की पार्टी को महज 22 सीटें मिली थीं और वो आंकड़ों के लिहाज से तीन नंबर की पार्टी के नेता बनकर रह गए थे.

 

Advertisement
Advertisement