जब तक रहेगा समोसे में आलू तब तक रहेगा बिहार में लालू. अब बिहार में उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की सरकार तो रही नहीं. लेकिन आलू जरूर समोसे से निकल कर उनके हाथ में आ गया है.
गुरुवार को लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर खुद से उगाए आलू के साथ फोटो डाली. उन्होंने तीन तस्वीरे शेयर की, जिसके साथ उन्होंने ये ट्वीट डाला - खेत-खलिहान में जाकर अच्छी फसल देखकर सुकून मिलता है. अपने हाथों से उपजाया हुआ आलू...
खेत-खलिहान में जाकर अच्छी फसल देखकर सुकून मिलता है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 9, 2017
अपने हाथों से उपजाया हुआ आलू... pic.twitter.com/ah9EekCrTu
लालू को अब तक घर में गौशाला में गायों की सेवा करते हुए ही देखा गया था. लेकिन, इस ट्वीट से उनकी खेती में भी रुची दिखी है. इस पर कई लोगों ने कमेंट करके लालू को ट्रोल भी किया है.