आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर फिर हमला किया है. इस बार लालू टि्वटर के जरिए पीएम मोदी पर बरसे.
पिछले दिनों के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए लालू ने पीएम मोदी से राहुल गांधी को बेहतर इंसान करार दिया है. साथ ही लालू ने पाकिस्तान से पीएम मोदी के रिश्ते को लेकर भी सवाल पूछा है.
मोदीजी @OfficeOfRG के सामने छोटे दिखाई देने लगे हैं।शिवनगरी व कबीर और तुलसी की कर्मभूमि बनारस मेंPM ने अपने को राहुल से बहुत बौना साबित किया
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2016
ट्वीट पर लालू ने लिखा, 'मोदीजी राहुल गांदी के सामने छोटे दिखाई देने लगे हैं. शिवनगरी व कबीर और तुलसी की कर्मभूमि बनारस में PM ने अपने को राहुल से बहुत बौना साबित किया'.
राहुल गाँधी ने सही कहा विरोध विचारों का है।हम उन्हें लड़कर हराएँगे। लेकिन वे हमारे PM हैं, उनका मुर्दाबाद हम नहीं कहेंगे। और एक जनाब ये है?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2016
इसके अगले ट्वीट में लालू ने लिखा कि राहुल ने जिस तरह से पीएम के जवाब दिया है. इससे पीएम मोदी का कद छोटा हुआ है.
गौरतलब है कि 2 दिन पहले गुजरात के मेहसाणा में हुई रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन पर सहारा ग्रुप से 40 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था जिसके बाद लालू ने राहुल की जमकर तारीफ की थी. अब दो दिन बाद लालू फिर से राहुल के कायल नजर आ रहे हैं.
वाराणसी में मोदी ने RG की खिल्ली उड़ाई।दूसरी ओर जौनपुर की सभा में जब मोदी मुर्दाबाद के नारे लगे तो राहुल गाँधी ने उन्हें रोका। बड़ा कौन हुआ?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2016
एक और ट्वीट में आरजेडी प्रमुख ने पीएम मोदी पाकिस्तान को लेकर सवाल पूछा है. उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर क्या रिश्ता है कि पीएम बिना बुलाए पाकिस्तान पहुंच गए थे.
मोदी के पाकिस्तान से क्या रहस्यमयी ताल्लुकात है बताये?जब मर्जी वहां जहाज उतार देते है,ISIको देश में बुलाते है जब फँसते है तो उसे याद करते है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2016