बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बात करने से पूर्व फोन करने वाले के बारे में पूछ लिये होते तो वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन रिसीव नहीं करते.
सुशील मोदी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए राजद सुप्रीमो ने सोचा कि उन्होंने (सुशील मोदी) उनका कुशल क्षेम पूछने के लिए फोन किया है इसलिए लालू ने फोन उठा लिया. 70 के दशक में पटना विश्वविद्यालय में लालू के साथ छात्र इकाई में पदाधिकारी रह चुके मोदी ने कहा कि ऐसा वह मानवीय दृष्टिकोण से हर खुशी और दुख के मौके पर करते रहे हैं.
गत शुक्रवार की रात्रि में राघोपुर जाने के क्रम में लालू के वाहन का अगला शीशा टूट जाने पर वह जख्मी हो गए थे. सुशील मोदी ने कहा कि अगर राजद सुप्रीमो को फोन रिसीव करने के पहले यह पता चल गया होता कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने उन्हें फोन किया है तो वह फोन रिसीव नहीं करते.