scorecardresearch
 

आयकर के दफ्तर में मीसा भारती से 7 घंटे पूछताछ, पूछे गए ये बड़े सवाल

लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती बुधवार की दोपहर झंडेवालान स्थित आयकर विभाग के दफ्तर में पहुंची. दफ्तर पहुंचने के बाद करीब 7 घंटे तक उनसे सवाल पूछे गए.

Advertisement
X
मीसा भारती (फाइल फोटो)
मीसा भारती (फाइल फोटो)

लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती बुधवार की दोपहर झंडेवालान स्थित आयकर विभाग के दफ्तर में पहुंची. दफ्तर पहुंचने के बाद करीब 7 घंटे तक उनसे सवाल पूछे गए. बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग मीसा भारती को पहले दो बार नोटिस जारी कर चुका है. उनके दोनों बार विभाग के सामने पेश न होने की वजह से उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो चुका है और उनकी संपत्ति को अस्थाई तौर से जब्त भी किया जा चुका है.

Advertisement

दफ्तर में पूछे गए सवाल

आपका पैन नम्बर क्या है और क्या आप अपना आयकर रिटर्न कहां फाइल करती है.

आप कितनी कम्पनियों में डारेक्टर है.

इन कम्पनियों के जरिए अब तक कितना लोन ले चुकी है.

आपकी कंपनी मिशेल प्राइवेट लिमिटेड को 1.2 करोड़ रुपये का लोन क्यों दिया गया.

आपका कम्पनियों में कितना सुरक्षित लोन है और उसमें से आप कितना वापस कर चुकी है.

इन लेंड़र कम्पनी को आपने कभी भी लोन वापस किया है.

आपकी कम्पनियों के रोल और काम क्या है और अपनी कम्पनियों में काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी दीजिए.

डायमंड विनमय और आपके बीच में क्या संबंध है और उन्होंने 30 लाख के शेयर क्यों खरीदे.

विनय नागपाल को आप कैसे जानती है.

विनय नागपाल नें अपनी कम्पनी के एच के को क्यो बेचा.

Advertisement

क्या आप सीए राजेश अगरवाल को जानती है, अगर हां तो कैसे.

आईसबर्ग कम्पनी से लोन क्यो लिया गया.

आप शेयर को कम कीमत पर खरीद कर ज्यादा में बेचने में सफल रही.


बता दें कि  आयकर विभाग ने फौरी तौर पर वो सारी बेनामी संपत्ति जब्त कर ली है जो लालू यादव के बच्चों से जुड़ी हुई बताई जाती है. आयकर विभाग ने लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष, बेटी रागिनी और बेटी चंदा की प्रॉपर्टी जब्त की है. इससे पहले लालू के बच्चों से जुड़ी बेनामी संपत्ति जब्त करने के आदेश सोमवार को ही जारी किए गए हैं.

साथ ही लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा की सांसद मीसा भारती को आयकर विभाग ने तलब भी किया था, उन्हें जुलाई के पहले हफ्ते में आयकर विभाग के दफ्तर में पेश होकर बेनामी लेन-देन पर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.

इससे पहले आयकर विभाग ने 50 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. बेनामी एक्ट के मुताबिक विभाग को 90 दिन का समय स्पष्टीकरण देने के लिए देना होता है. अगर संबंधित पक्ष इसमें विफल रहता है तो जब्ती और कुर्की की कार्रवाई की जाती है.

गौरतलब है कि मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को आयकर विभाग ने दो बार समन भेजा लेकिन, वे पेश नहीं हुए. उनके वकील ने इसके पीछे मीडिया और सुरक्षा कारणों को वजह बताया. इससे पहले 6 जून को पेश न होने पर आयकर विभाग ने मीसा भारती पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया था. पिछले माह 23 मई को आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में लालू यादव और उनके करीबियों से जुड़े 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी हालांकि लालू ने छापेमारी की बात से इनकार किया था.

Advertisement
Advertisement