scorecardresearch
 

तेजप्रताप को दान में मिली जमीन लौटा दिया था: लालू यादव

आरजेडी अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह जमीन दान बिना उनकी सहमति के हुआ था. कानून के मुताबिक गिफ्ट लेने और देने में दोनों की सहमति से ही रजिस्ट्री हो सकती है.

Advertisement
X
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव

Advertisement

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के द्वारा लालू परिवार पर बेनामी सम्पतियों को लेकर कई आरोप लगाए गए हैं. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप को दान में मिली जमीन मामले में एक नया मोड़ आ गया है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का कहना है कि उन्होंने तेजप्रताप को दान में मिली जमीन को लौटा दिया था.

लालू प्रसाद यादव ने ये तो माना कि रमा देवी के पति ब्रज बिहारी प्रसाद ने जमीन तेजप्रताप को दान में दी थी, लेकिन बाद में जब उन्हें पता चला तो उन्होंने ना सिर्फ ब्रज बिहारी प्रसाद को फटकार लगाई थी, बल्कि रजिस्ट्री वापस करने को भी कहा था.

बिना सहमति के दिया गया गिफ्ट

आरजेडी अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह जमीन दान बिना उनकी सहमति के हुआ था. कानून के मुताबिक गिफ्ट लेने और देने में दोनों की सहमति से ही रजिस्ट्री हो सकती है. 23 मार्च 1992 को रमा देवी ने बिना उनकी सहमति के ही जमीन दान में दी थी. उन्होंने कहा कि ब्रज बिहारी बाद में हमारे पास आए और रजिस्ट्री का कागज दिखाया तो हमने उन्हें डांटा कि बिना उनकी सहमति से कैसे रजिस्ट्री हुई.

Advertisement

1993 में रद्द हुई थी रजिस्ट्री

लालू ने कहा, 'मैंने उन्हें रजिस्ट्री कैंसिल करने को कहा, तब 20 जून 1993 को रजिस्ट्री कैंसिल हुई.' लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जमीन आज भी रमा देवी के कब्जे में है वहां वो मछली पालन कर रही हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई थी डीड

सुशील कुमार मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो डीड भी दिखाई थी, जिसमें लिखा था कि तेजप्रताप यादव ने उनकी सेवा की इसलिए उन्होंने जमीन दान दी थी. रमा देवी ब्रज बिहारी प्रसाद की पत्नी हैं, उस समय रमा देवी राजनीति में नहीं थी. उनके पति लालू प्रसाद यादव के मंत्रिमंडल में विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री थे और 1998 में उनकी हत्या हो गई थी. 1998 में ही रमा देवी पहली बार मोतिहारी से सांसद बनीं.

झूठ बोल रहे हैं सुशील मोदी

रमा देवी ने मोतिहारी में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा था कि उन्होंने पति के कहने पर जमीन दान में दी थी. लेकिन रमा देवी ने ये नहीं बताया कि वो जमीन आज भी उन्हीं के कब्जे में है, जैसा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का दावा है. लालू प्रसाद यादव ने मोदी पर मान हानि का मुकदमा करने का दावा भी किया है. उन्होंन कहा कि सुशील कुमार मोदी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement