scorecardresearch
 

Lalu Yadav Birthday: लालू को 'दरिद्रनारायण' भोज देगा संकट से मुक्ति, जानिए इसके मायने

11 जून को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है. लालू के जन्मदिन पर राजद की ओर से भव्य आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसने लगवाया पोस्टर
  • क्या है जन्मदिन की तैयारी

बिहार की राजनीति के मुख्य धुरी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन इस बार सामाजिक न्याय और सदभावना दिवस के रूप में मनाने की तैयारी जोरों पर है. 11 जून को लालू का जन्मदिन है. जन्मदिन से पहले राजधानी पटना में लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर देखकर बचपन में पढ़ी राजा राधिका रमन प्रसाद सिंह की चर्चित कहानी दरिद्र नारायण आपको भी याद आ जाएगी. जिसमें राजा शांति की तलाश में रहता है, उसके बाद संत की सलाह पर जब राजा दरिद्र नारायण की भोज कराते हैं, उसके बाद उन्हें शांति और समृद्धि दोनों मिलती है. 

Advertisement

क्या है तैयारी
लालू के जन्मदिन पर भी राजद की ओर से कुछ ऐसे ही भोज का आयोजन किया जा रहा है. जी हां, लालू के जन्मदिन 11 जून को पटना में मनाया जाएगा. इस मौके पर लालू भी मौजूद रहेंगे. पटना में लगे पोस्टर में लालू को भगवान बनाया गया है. कार्यकर्ताओं ने उन्हें भगवान कहकर संबोधित किया है. लेकिन अब ये भगवान दरिद्रनारायण भोज के जरिए जीवन में शांति के साथ सियासी समृद्धि की तलाश करेंगे. 

किसने लगवाया पोस्टर
राजद के प्रदेश महासचिव अरूण कुमार सहित इकबाल अहमद और मनोज यादव के साथ नीरज राय ने ये पोस्टर लगवाया है. पोस्टर में इन लोगों ने लालू को दलितों, अल्पसंख्यकों और गरीबों का भगवान और मसीहा बताया है. पोस्टर में लालू के जीवन से जुड़ी ब्लैक एंड व्हाइट झलकिया भी हैं. जिसे लोग रोड पर ठहरकर देख र हे हैं.

Advertisement

राजद कार्यालय में तैयार लाइब्रेरी का उद्घाटन करेंगे लालू
लालू अपने जन्मदिन के दिन राजद कार्यालय में तैयार लाइब्रेरी का भी उद्घाटन करेंगे और समाजवादी नेताओं की जीवनी कार्यकर्ताओं के बीच बांटेंगे. लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन हर बार कार्यकर्ता अपने अपने हिसाब से मनाते हैं. इस बार राज्यभर के गरीबों को एकसाथ भोजन कराकर लालू दरिद्रनारायण का सबसे बड़ा भोज देंगे. जन्मदिन से पहले राजधानी पटना में लगा पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस बार भी लालू का जन्मदिन खास तरीके से मनाया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement