राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज 70 साल के हो रहे हैं. पार्टी उनका जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है, सुबह 11 बजे आज बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केक काटेंगे.
वहीं, रविवार को लालू के जन्मदिन के मौके पर राजद की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां कई कार्यकर्ताओं ने खून दान किया.
सामाजिक न्याय के पुरोधा श्री @laluprasadrjd जी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आज बिहार भर में युवा राजद द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।बिहार में किसी भी राजनीतिक दल द्वारा कैम्प लगाकर इतनी संख्या में रक्तदान नहीं किया गया था। हमें युवा साथियों पर गर्व है।#HBDLaluji pic.twitter.com/VGL3tQ1Hdb
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 10, 2018
गरीबों के मसीहा, सामाजिक न्याय के पुरोधा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी का जन्मदिन कल सुबह 11बजे प्रदेश अध्यक्ष, हमारे अभिभावक एवं मार्गदर्शक श्री रामचंद्र पूर्वे जी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर केक काटकर धूमधाम से मनायेंगे।
जय राजद, जय बिहार।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 10, 2018
गौरतलब है कि लालू यादव को स्वास्थ्य कारणों की वजह से झारखंड हाईकोर्ट ने 6 हफ्तों के लिए जमानत मिली हुई है. लालू प्रसाद यादव को किडनी की बीमारी, शुगर की शिकायत के साथ-साथ, दिल की बीमारी भी है. हाल ही में वह मुंबई में अपना इलाज करवा पटना वापस लौटे हैं.
तेजप्रताप की शादी के लिए ली थी पैरोल
अभी कुछ दिन पहले ही लालू यादव 3 दिन की पैरोल पर बाहर आए थे. उन्होंने अपने बेटे तेजप्रताप की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल ली थी, इसके बाद ही उन्हें स्वास्थ्य कारणों के चलते 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत भी मिली थी.
इससे पहले इसी साल मार्च और अप्रैल में लालू प्रसाद यादव का इलाज रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल और दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में हो चुका है.
गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाले मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल में रहे लेकिन खराब सेहत की वजह से उन्हें पहले रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भेजा गया था. तकरीबन 1 महीने के इलाज के बाद एम्स ने उन्हें 30 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया था.
बता दें कि चारा घोटाले के 4 मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद 27.5 साल की सजा काट रहे हैं और वह रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे.
# लालू प्रसाद को शुरू से राजनीति का शौक था. अपनी पढ़ाई के दौरान ही 1970 में जब वो 22 वर्ष के थे तब ही उन्होंने राजनीति में प्रवेश कर लिया था.
# उन्होंने अपनी स्कूल पढ़ाई गोपालगंज से की. इसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पटना के बी एन विश्वविद्यालय से की. उन्होंने लॉ में ग्रेजुएशन किया है. साथ ही अपना पोस्ट ग्रेजुएशन राजनीति शास्त्र में किया है.
# ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने छात्र संघ के महासचिव पद पर रहते हुए काम किया.
# लालू यादव ने अपनी सबसे पहली नौकरी बिहार के पशु चिकित्सा कॉलेज में एक क्लर्क के रूप में शुरू की थी. लेकिन ये उन्हें रास नहीं आई. वे राजनीति में आए और 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री बने.
# लालू ने अपनी बड़ी बेटी का नाम मीसा रखा है जो कि आंतरिक सुरक्षा रखरखाव अधिनियम के नाम पर था. ये अधिनियम आपातकाल के दौरान बहुत कुख्यात था और इंदिरा विरोधी नेता इसी के तहत जेल में रहे.
# लालू जितनी जल्दी ऊंचाई पर चढ़े उतनी ही जल्दी वो नीचे भी गिरे. अक्टूबर 2013 में कोर्ट ने उन्हें चारा घोटाला मामले में पांच साल की सजा सुनाई. जिसका परिणाम ये हुआ कि उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म हो गई जबकि वे चुनाव लड़ने के काबिल भी नहीं रहे. एक तरह से लालू का ये सियासी वनवास था.