कोरोना के कारण हुईं करीब चार हजार मौतों को बिहार सरकार द्वारा अब ऑडिट के बाद रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. अब इसी मसले पर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
लालू यादव ने अपने ही अंदाज में ट्वीट किया और उन्होंने लिखा कि बन आंकड़ों का दर्ज़ी, घटा-बढ़ा दिया मनमर्ज़ी, फर्ज भुला नीतीश बने फ़र्जी, अपार हुई जग हंसाई.. फिर भी शर्म ना आई’’ .
लालू यादव से पहले तेजस्वी यादव ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि नीतीश सरकार ही फ़र्जी है तो आंकड़े भी तो फ़र्जी होंगे.
आपको बता दें कि बिहार सरकार ने कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट करवाया था, जिसके बाद अब नया आंकड़ा जारी किया गया है. अभी तक बिहार में कोरोना के कारण साढ़े पांच हजार के करीब मौतें दिखाई जा रही थीं, लेकिन अब एक ही दिन में पुराने आंकड़े को जोड़ दिया गया और अब बिहार में कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या नौ हज़ार को पार कर गई है.
विवाद पर मंत्री ने दिया जवाब
बिहार सरकार द्वारा जोड़े गए पुराने आंकड़े के कारण ही गुरुवार को देश में कोरोना के कारण हुई कुल मौतों की संख्या 6 हजार से अधिक दर्ज की गई है. अगर एक दिन में मौतों का आंकड़ा देखें तो ये दुनिया में सबसे ज्यादा बैठता है.
ताजा आंकड़ों को लेकर हुए विवाद पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि सरकार ने कोई नंबर छुपाया नहीं है, बल्कि नियमों के साथ सभी के सामने रखा है. हमने हर जिले में कमेटी बनाई थी और ऑडिट कर आंकड़ों को सामने लाया गया है.
मंगल पांडेय ने कहा कि अगर केंद्र के प्रोटोकाल के तहत कोरोना से मृत्यु के मामले सामने आते है तो उसे भी शामिल किया जाएगा. बता दें कि बिहार में अब कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या साढ़े नौ हजार पहुंच गई है. राज्य में अब आठ हजार से कम एक्टिव केस बचे हैं.