scorecardresearch
 

राबड़ी देवी इस बार नहीं खेलेंगी होली, The Kashmir Files पर ये बोलीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के घर पर इस बार होली नहीं खेली जाएगी. राबड़ी देवी ने कहा कि हम इस बार होली नहीं मनाएंगे. इस दौरान राबड़ी ने कहा कि The Kashmir Files को टैक्स फ्री करने से जनता को फायदा नहीं मिलेगा.

Advertisement
X
होली खेलते लालू और राबड़ी की फाइल फोटो
होली खेलते लालू और राबड़ी की फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राबड़ी बोलीं- इस बार नहीं खेलेंगे होली
  • राबड़ी ने केंद्र-राज्य सरकार पर साधा निशाना

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार होली नहीं मनाएंगी. उन्होंने बिहार वासियों और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि पूरा बिहार मेरा परिवार है, सभी शांति और भाईचारा के साथ मनाएं होली. राबड़ी ने केंद्र और राज्य सरकार पर बिहार व देश की जनता को ठगने का आरोप लगाया.

Advertisement

कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म The Kashmir Files के टैक्स फ्री करने के मामले में पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि इससे आम जनता को कोई फायदा नहीं, लोग फ़िल्म नहीं देखेंगे. राबड़ी देवी ने कहा कि 5 किलो गेहूं और 5 किलो चावल देने से जनता की समस्या का समाधान नहीं होगा, सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है.

राबड़ी देवी क्यों नहीं मनाएंगी होली?

पिछले दिनों ही लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के एक और केस में सजा मिली है. खराब सेहत के बाद लालू यादव को जेल होने से राबड़ी परिवार दुखी है. इसके साथ ही लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की भी तबीयत खराब बताई जा रही है. इस बीच तेजस्वी यादव होली के पहले अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गए हैं.

Advertisement

क्यों फेमस है लालू के घर की होली

पूरे बिहार में वैसे तो होली को त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन लालू यादव के घर की होली पूरे देश में फेमस है. लालू यादव के घर में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती रही है, जो इस बार नहीं दिखेगी. राबड़ी आवास में इस साल होली में रंग और गुलाल की रौनक नहीं दिखेगी. 

 

Advertisement
Advertisement