चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल गए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बेहद चिंतित हैं. पटना में दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के माहौल में उदासी दिखी.
राबड़ी देवी ने बताया कि लालू प्रसाद की तबीयत लगातार खराब रहती है. उनकी उम्र काफी हो गई है. साथ ही राबड़ी देवी ने यह भी कहा कि लालू प्रसाद के दिल का ऑपरेशन हो चुका है. उन्हें दवाईयों की जरूरत होती है.
राबड़ी देवी ने आगे कहा कि लालू प्रसाद खुद से दवाइयां नहीं ले सकते हैं. उन्हें दवाई देने के लिए कोई चाहिए होता है. इतना ही नहीं राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद के साथ है. उन्होंने लालू के समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही तीन जनवरी को फैसले के दिन को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.
इधर रांची के होटवार में बिरसा मुंडा जेल के बाहर लालू यादव से मिलने के लिए आरजेडी नेता और कार्यकर्ता बराबर पहुंच रहे हैं. पार्टी नेता रघुवंश प्रसाद के साथ रामचंद्र पूर्वे होटवार जेल पहुंचे. हालांकि उन्हें लालू प्रसाद से मिलने की इजाजत नहीं मिली. इस दौरान रघुवंश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस मुश्किल वक्त में लालू प्रसाद के साथ रहना जरूरी है.
शरद यादव ने बयान जारी कर कहा है कि उन्हें आशा थी कि लालू प्रसाद यादव इस मामले में बरी हो जाएंगे. लेकिन उन्हें न्याय-व्यवस्था में आस्था है और लालू यादव को उच्च न्यायालय से जरूर न्याय मिलेगा.