भले ही मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी ने बिहार में जनता परिवार से अलग होकर अपने दम पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल
और जेडीयू ने अब भी मुलायम को मनाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है.
सभी मुद्दे सुलझा लेंगे: केसी त्यागी
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को मुलायम से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोपहर को उनकी मुलाकात की पुष्टि की और बताया कि हम मुलायम को मनाने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश ने कहा, 'शरद यादव जी मुलायम से मिले हैं, लालू जी बात कर रहे हैं.'
Abhi baat kar rahe hain. Sharad Yadav ji miley hain unse, Lalu ji bhi baat kar rahe hain: Bihar CM on SP quitting pic.twitter.com/1t2xQS5XkT
— ANI (@ANI_news) September 4, 2015
जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने सुबह था बताया
कि लालू शुक्रवार को मुलायम से मिलेंगे और सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे. लालू ने सपा को पांच सीटों की पेशकश की थी, लेकिन अब सूत्रों की मानें तो वह मुलायम सिंह यादव को मनाने के लिए ज्यादा सीटों का ऑफर दे सकते हैं. लालू को भी उम्मीद
इससे पहले गुरुवार को खुद लालू ने कहा था कि मुलायम सिंह जनता परिवार के अभिभावक हैं और उनके रिश्तेदार है इसीलिए वह उनको मना लेंगे. जेडीयू के अध्यक्ष
शरद यादव ने भी कहा कि वह सपा को जनता परिवार से बाहर नहीं जाने देंगे. उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों को जल्द सुलझा लिया जाएगा.
'मेरे पास ऐसी समस्याओं को हल करने का तजुर्बा'
शरद यादव ने कहा, 'हमारा गठजोड़ अटूट है और अटूट रहेगा. मैं जल्द ही मुलायम सिंह यादव से बात करूंगा.' यादव ने हालांकि सपा के आरोपों पर टिप्पणी करने से
इनकार कर दिया और कहा, 'हम जानते हैं कि समस्या हमारे दरवाजे तक आ गई है और हमें मालूम है कि इसे कैसे हल करना है. मेरे पास ऐसी समस्याओं से निपटने
का बड़ा तजुर्बा है.'