scorecardresearch
 

लालू यादव को अब बीजेपी से नहीं पप्पू यादव से है परेशानी

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को अब बीजेपी से नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के और अपनी ही जाति के दबंग नेता पप्पू यादव से परेशानी होने लगी है. पार्टी में उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.

Advertisement
X
लालू यादव
लालू यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को अब बीजेपी से नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के और अपनी ही जाति के दबंग नेता पप्पू यादव से परेशानी होने लगी है. पार्टी में उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. यह खबर एक आर्थिक पत्र ने दी है.

Advertisement

पत्र के मुताबिक पप्पू यादव अपने इलाके खासकर उत्तरी कोशी और सीमांचल क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं. इस क्षेत्र में उनकी छवि रॉबिनहुड वाली है. इस कारण से गरीब वर्ग में उन्हें काफी सराहा जाता है. उस इलाके में यादवों की आबादी भी काफी है.

दरअसल लालू यादव की परेशानी का सबब पप्पू यादव का नया संगठन युवा शक्ति है. यह संगठन डॉक्टरों की ज्यादती के खिलाफ बनाया गया था और इसने कई आंदोलन भी किए. लेकिन पार्टी इसे पसंद नहीं कर रही है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र पूर्वे ने कहा कि पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी जो इस संगठन के कार्यक्रमों में भाग लेते हुए पाए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संगठन को पार्टी के झंडे का इस्तेमाल करने का भी हक नहीं है. उन्होंने पप्पू यादव के खिलाफ कदम उठाए जाने का भी संकेत दिया. लेकिन पप्पू यादव को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.

Advertisement

उन्होंने पत्र से कहा कि लालू जी हमारे अविवादित नेता हैं और हमलोग गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं. युवा शक्ति ऐसा संगठन है जो गरीबों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो लोग पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं वे मेरे खिलाफ बयान जारी कर रहे हैं. इन लोगों का कोई आदर्श नहीं है.

Advertisement
Advertisement