आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर चुटकी ली है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष को 'मोटा' कह डाला है.
दरअसल अमित शाह गुरुवार को आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे थे. इस पर चुटकी लेते हुए लालू ने कहा कि अमित शाह काफी मोटे हैं और उन्हें लिफ्ट में नहीं जाना जाहिए.
लालू ने कहा, 'मुझे पता है वह क्या कह रहे हैं. वो लिफ्ट में फंस गए थे. बिहार की लिफ्ट साइज में छोटी हैं. उनको नहीं जाना चाहिए.'
आरजेडी चीफ ने कहा, 'उन्हें बिहार के विकास से क्या लेना देना. बड़का मार्गदर्शक बनते हैं. काला धन के बारे में क्या कहना है, महंगाई फिर से बढ़ गई है.'
याद रहे कि हाल ही में लालू यादव ने पटना में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी मिमिक्री की थी. उनका वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.