बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपना 32 वां जन्मदिन अपने माता पिता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के साथ दिल्ली में मनाया. तेजस्वी के जन्मदिन के मौके पर लालू ने अपने बेटे के नाम एक खुला पत्र लिखा और कामना की कि वह आने वाले दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री बनें.
लालू ने तेजस्वी के नाम अपने खुले पत्र में कामना की है कि उनका छोटा बेटा बिहार की जनता की खूब सेवा करे और एक नए विजन और जन उपयोगी मानसिकता के साथ बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाए.
लालू ने तेजस्वी के नाम खोले पत्र के पहले हिस्से में लिखा- "आप बिहार के जन जन की खूब सेवा करें. एक नए विजन और जन उपयोगी मनोयोग के साथ राज्य को खूब आगे ले जाएं, जन्मदिन पर यही आशीष देते हैं."
इस खुले पत्र के दूसरे हिस्से में लालू ने तेजस्वी से कहा “संघर्ष, मेहनत, ऊर्जा और निडर मन के साथ शांत मस्तिष्क, संवेदनशील हृदय और मृदुल वाणी बनाए रखें और बिहार को वंचित नेतृत्व प्रदान करें.”
बता दें कि, बीते दिनों बिहार उपचुनाव को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद कुछ दिनों के लिए पटना आए थे मगर 2 नवंबर को चुनावी नतीजों में आरजेडी की हार के अगले ही दिन लालू, राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव सभी दिल्ली रवाना हो गए और तब से वहीं पर मौजूद है.