scorecardresearch
 

किडनी के सफल ऑपरेशन के बाद लालू यादव को आया होश, समर्थकों के लिए जारी किया Video

सोमवार दोपहर को सिंगापुर के अस्पताल में लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपना एक किडनी अपने पिता को दान किया. लालू और रोहिणी के सफल ऑपरेशन के बाद लालू को आईसीयू में रखा गया था और जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर पहले लालू को होश आ गया है.

Advertisement
X
ऑपरेशन से पहले बेटी रोहिणी के साथ लालू यादव
ऑपरेशन से पहले बेटी रोहिणी के साथ लालू यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का सोमवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हुआ. जिसके बाद उनकी स्थिति अब स्थिर है. परिवार वालों ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें लालू अपने चाहने वाले और समर्थकों को होश आने के बाद हाथ हिलाकर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि ऑपरेशन के बाद वह कुशल हैं और उनकी हालत अब स्थिर है. लालू को उनकी बेटी रोहिणी ने आचार्य ने किडनी डोनेट की है. अब दोनों स्वास्थ हैं.

Advertisement

दरअसल, सोमवार दोपहर को सिंगापुर के अस्पताल में लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपना एक किडनी अपने पिता को दान किया. लालू और रोहिणी के सफल ऑपरेशन के बाद लालू को आईसीयू में रखा गया था और जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर पहले लालू को होश आ गया है.

लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं और बताया कि उनके पिता को थोड़ी देर पहले होश आया था और वो उनसे कुछ देर के लिए मिलने के लिए उनके कमरे में भी गई थीं. तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर में मौजूद हैं. इतना ही नहीं लालू के करीबी सहयोगी भोला यादव और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी सिंगापुर में ही हैं.

मिसा भारती ने फेसबुक पर शेयर की जानकारी 

Advertisement

मिसा भारती ने फेसबुक पर लिखा, “ICU में पापा से कुछ देर के लिए मिलने की अनुमति मिली. परिवार में सभी पापा और रोहिणी की कुशलता के लिए चिंतित थे, इसीलिए ऑपरेशन के बाद पापा से मिलना बहुत ही भावुक करनेवाला पल था. पापा ने रोहिणी के कुशलता के बारे में पूछा. फिर धीरे-धीरे बोलते हुए पुरानी बातें याद करने लगे. पापा सभी की कोई ना कोई पुरानी बात बताते हुए धीरे धीरे मुस्कुरा रहे थे. पीड़ा को भूलकर सकारात्मक बातों पर ध्यान लगाने का यही गुण उन्हें हम सब से अलग करता है, यही उन्हें सदैव हंसमुख और जिंदादिल रखता है.” 

तेजस्वी यादव ने भी शेयर की वीडियो

वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी वीडियो ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद."

पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं- रोहिणी 

बता दें कि लालू यादव किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने की बात कही थी. बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर बताया था कि वह पिछले कई सालों से किडनी की बीमारियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान कर रही हैं. वह अपने पापा के लिए कुछ भी कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement