राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सोमवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हुआ जिसके बाद उनके समर्थक, प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ता लगातार उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे थे.
अब बेटी रोहिणी आचार्य के द्वारा डोनेट की गई किडनी लगाए जाने के बाद मंगलवार को अपने स्वास्थ्य को लेकर लालू यादव ने खुद कहा है कि अब वो अच्छा महसूस कर रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी बात सुनकर काफी खुश हैं.
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद 11 सेकेंड के वीडियो में पहली बार लालू यादव कह रहे हैं, 'आप सब लोगों ने दुआ किया, अच्छा फील कर रहे हैं हम, अच्छा फील कर रहे हैं.' ऑपरेशन सफल होने के बाद लालू यादव का यह पहला वीडियो है जिसमें वो बोलते हुए नजर आ रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
Garibo ke masiha sri lalu prasad yadav jindabad pic.twitter.com/6UGG6fJKhx
— virendra kumar (@virendr96318373) December 6, 2022
बता दें कि इससे पहले सोमवार को उनका किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन किया गया था. उन्हें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा डोनेट की गई किडनी लगाई गई है. ऑपरेशन के बाद लालू यादव के परिवारवालों ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें लालू अपने चाहने वाले और समर्थकों को होश आने के बाद हाथ हिलाकर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि ऑपरेशन के बाद वह ठीक हैं और उनकी हालत अब स्थिर है.
लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपना एक किडनी पिता को दान किया. लालू और रोहिणी के सफल ऑपरेशन के बाद लालू को आईसीयू में रखा गया था.
लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा करके जानकारी दी थी कि उनके पिता को थोड़ी देर पहले होश आया था और वो उनसे कुछ देर के लिए मिलने के लिए उनके कमरे में भी गई थीं.
गौरतलब है कि लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर में मौजूद हैं. इतना ही नहीं लालू के करीबी सहयोगी भोला यादव और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी सिंगापुर में हैं.