scorecardresearch
 

लालू को सजा मिलते ही समर्थक की मौत

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाले में सजा सुनाए जाने और उनके जेल जाने के बाद भी कई सारे ऐसे लोग हैं, जिनकी निष्ठा उनके प्रति डिगी नहीं है और वे लालू को दोषी मानने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाले में सजा सुनाए जाने और उनके जेल जाने के बाद भी कई सारे ऐसे लोग हैं, जिनकी निष्ठा उनके प्रति डिगी नहीं है और वे लालू को दोषी मानने को तैयार नहीं हैं. यहां तक कि वे लालू के लिए जान तक देने को तैयार हैं. ऐसी ही एक घटना मुजफ्फरपुर में घटी है.

Advertisement

लालू को सजा मिलने के बाद वहां एक व्यक्ति सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और वह स्‍वर्ग सिधार गया. सारण जिले में एक लालू भक्त ने अन्न-जल त्याग दिया है. मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर गांव के रहने वाले 70 वर्षीय बंतीलाल साह की गुरुवार को मौत हो गई. साह के परिजनों के मुताबिक वह गुरुवार को टीवी पर समाचार देख रहे थे, जैसे ही लालू को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई, उनके दिल की गति थम गई. ग्रामीणों के मुताबिक वह लालू के जबरदस्त समर्थक थे.

सारण जिले के डटरा पुरसैली गांव के निवासी रामा राय लालू के जेल जाने से इतना आहत हैं कि उन्होंने अन्न-जल त्याग दिया है. पान की दुकान चलाने वाले राय का कहना है कि जब तक वह जेल जाकर लालू से नहीं मिल लेंगे, तब तक अन्न-जल नहीं ग्रहण करेंगे.

Advertisement

राय के परिजनों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को कोर्ट ने लालू के खिलाफ जैसे ही सजा सुनाई, वह फफक कर रो पड़े और अन्न-जल त्याग दिया.

गौरतलब है कि चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू को पांच साल जेल की सजा सुनाई है. इसके अलावा 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. वर्तमान समय में लालू रांची की एक जेल में हैं.

Advertisement
Advertisement